बिलासपुर. तेलीपारा मुख्य मार्ग पर 30 दिसंबर को एक गंभीर हादसा होते-होते टल गया, जब मोहल्ले के निवासी रमेश शुक्ला (65) एक ट्रक की रस्सी में फंसकर घायल हो गए। आरोप है कि यह ट्रक किशोर फुटवियर के गोदाम के बाहर खड़ा था। रमेश शुक्ला बाजार की ओर जा रहे थे, तभी अचानक ट्रक की रस्सी उनके गले में फंस गई और ट्रक के चलने पर वे कुछ दूर तक घसीटते चले गए। इस घटना से उनके गले में गहरा घाव हो गया, जिसके चलते उन्हें पांच दिन तक अस्पताल में भर्ती रहना पड़ा।
घटना के बाद,राकेश शुक्ला और उनके परिजनों ने गोदाम संचालक से शिकायत की, लेकिन उन्हें ऊंची पहुंच का हवाला देकर टाल दिया गया। बताया जाता है कि गोदाम संचालक के संबंध नेताओं से हैं। जिसके चलते उन्होंने बुजुर्ग की कोई मदद नहीं की। रमेश शुक्ला ने पूरे मामले की शिकायत कोतवाली थाने में दर्ज कराई है।
तेलीपारा क्षेत्र एक भीड़भाड़ वाला इलाका है, जहां दिन में भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित है। इसके बावजूद, किशोर फुटवियर के गोदाम में ट्रक की एंट्री कैसे हुई, यह जांच का विषय है। मोहल्ले वासियों ने प्रशासन से मांग की है कि इस मामले की गंभीरता से जांच की जाए और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो।
बाजार में चले तो रहे सावधान व्यावसायिक क्षेत्र में हो सकती है ऐसी घटना.
तेलीपारा की यह घटना कोई आम घटना नहीं है यदि रस्सी थोड़ी देर और गले में होती तो बुजुर्ग की जान जा सकती थी सोचने वाली बात तो यह है कि आखिर भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में कैसे ट्रक की एंट्री हुई।