बिलासपुर. बीती रात कोटा रोड़ में एक दर्दनाक एक्सीडेंट में शहर के बिल्डर पुत्र की मौत हो गई वही तेज रफ्तार महंगी गाड़ी में बैठे एक की हालत गम्भीर बनी हुई है। गाड़ी की हालत देख कर अंदाजा लगाया जा सकता है कि गाड़ी की स्पीड कितनी तेज रही होगी। कोटा पुलिस ने घटना स्थल का मौका मुआयना कर मामला जांच में लिया है।
चार पहिया वाहन की तेज रफ्तार स्पीड ने एक नौजवान युवक की जान ले ली। मिल रही जानकारी के अनुसार घटना रात करीब दो बजे की बताई जा रही है।
शहर के बिल्डर घराने के पुत्र चंदू जायसवाल पिता हल्लो जायसवाल अपने एक साथी को लेकर एमजी हेक्टर गाड़ी में बिलासपुर से कोटा जा रहा है।
घटनास्थल पर पहुंची कोटा पुलिस की माने तो गाड़ी की स्पीड बहुत ज्यादा थी और चालक चंदू जायसवाल ने गाड़ी से अपना कंट्रोल खो दिया और मुखी बिहार मोड़ पर पेड़ से जा टकराई।
इस दर्दनाक सड़क हादसे में गाड़ी की टक्कर इतनी जोरदार थी कि चंदू जायसवाल की हालत घटनास्थल पर ही गंभीर हो गई थी। जिसकी अपोलो हॉस्पिटल में मौत की खबर आ रही है वहीं उसके बाजू में बैठे युवक की हालत बहुत गंभीर बनी हुई है।
सीरियस युवक की नहीं हो पा रही पहचान.
मृतक चंदू जायसवाल के साथ एमजी हेक्टर गाड़ी में सवार उसके साथी कि अब तक पहचान नहीं हो सकी है। घटना की खबर सुनकर अपोलो पहुंचे जायसवाल परिवार के जान पहचान वालों की माने तो घायल युवक शहर में रहकर पढ़ाई लिखाई करता है लेकिन उसकी पहचान नहीं हो पा रही है इधर कोटा पुलिस उक्त घायल युवक के परिजनों की तलाश कर रही है।