उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा- हजारों छात्रों को दिया जाएगा प्रशिक्षण, रोजगार के अवसर होंगे उत्पन्न

रायपुर. छत्तीसगढ़ में रोजगार के नए अवसर प्रदान करने शहर के शहीद स्मारक भवन में आज कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार विभाग और CSR बॉक्स फाउंडेशन, CII यंग इंडियंस, अपनाटेक प्राइवेट लिमिटेड के बीच अनुबंध हुआ है. इसके तहत रोजगार के नए अवसर प्रदान किया जाएगा. इस दौरान उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा और मंत्री केदार कश्यप मौजूद रहे. 

उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार विभाग और सीएसआरबॉक्स फाउंडेशन, सीआईआई यंग इंडियंस, अपनाटेक प्राइवेट लिमिटेड के प्रतिनिधि के मध्य अनुबंध हुआ है. अपना टेक प्राइवेट लिमिटेड विभाग से बेरोजगारी की जानकारी साझा कर रोजगार निर्माण और रोजगार के नए अवसर तलाश करेगा. सीएसआरबॉक्स फाउंडेशन IBM द्वारा 25 हजार छात्रों को सॉफ्ट स्किल प्रशिक्षण देकर रोजगार प्रदान करेगा. वहीं सीआईआई यंग इंडियंस स्थानीय उद्योगों से छात्रों को जोड़कर, क्षमता वृद्धि के लिए प्रशिक्षण देकर रोजगार के अवसर उत्पन्न करेगा.

You May Also Like

error: Content is protected !!