बाघ दिखने से क्षेत्रवासी सहमे कलेक्टर ने गांवों में जारी किया अलर्ट, ड्रोन की मदद से बाघ की तलाश

बेमेतरा. साजा विधानसभा क्षेत्र में बाघ दिखने से क्षेत्रवासी सहमे हुए हैं. जानकारी के मुताबिक, ग्राम बुंदेली, सहसपुर खार में किसानों और चरवाहों ने बाघ को देखा. वहीं खेत में काम कर रही महिलाओं ने भाग कर अपनी जान बचाई. ग्रामीणों ने इसकी सूचना सरपंच को दी. ग्रामीणों के मुताबिक, डोंगीतराई के खेत में भी बाघ के पैरों के निशान मिले हैं. बाघ की सूचना मिलते ही वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचकर बाघ की तलाश में जुटे हैं. वहीं कलेक्टर ने गांवों में कोटवार से मुनादी कराकर ग्रामीणों को अलर्ट कर दिया है.

शुक्रवार को रणबीरपुर और मोहगांव के ग्रामीणों ने बताया कि खेत में पानी की सिंचाई के दौरान उन्होंने पहली बार अपने इलाके में बाघ देखा. बाघ की दहाड़ सुनकर वहां मौजूद लोगों ने पेड़ पर चढ़कर अपनी जान बचाई. इसके बाद वन विभाग को बाघ के घूमने की जानकारी दी. शनिवार को साजा में बकरी चराने वाले ने फार्म हाउस के आसपास बाघ देखा. इसकी जानकारी वन विभाग को दी गई, जिसके बाद वन विभाग के अधिकारी और साजा SDM मौके पर पहुंचे. मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने बताया कि ड्रोन की सहायता से बाघ की तलाश की जा रही है.

कलेक्टर ने लोगों से की सतर्क रहने की अपील

इस मामले में बेमेतरा कलेक्टर रणबीर शर्मा ने संबंधित इलाके के आसपास गांव वालों के साथ ही जिलेवासियों को बाघ को लेकर अलर्ट किया गया है. गांवों में कोटवार के जरिए मुनादी कराई जा रही है. ग्रामीण सतर्क रहें. राजस्व, वन और पुलिस के अधिकारी बाघ को पकड़ने के लिए लगे हुए हैं.

You May Also Like

error: Content is protected !!