9 स्कूली बच्चे रतनजोत के बीज खाने से बीमार, जिला अस्पताल में चल रहा सभी का इलाज

धमतरी. जिले में रतनजोत के बीज खाने से 9 स्कूली बच्चे बीमार पड़ गए हैं. सभी बच्चों को आनन-फानन में ग्रामीणों ने धमतरी जिला अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां इलाज जारी है. अब बच्चों की हालत बेहतर बताई जा रही है. यह मामला सेमरा सी गांव का है.

दरअसल मंगलवार को ये सभी बच्चे स्कूल से लौटते समय खेलते हुए रतनजोत के बीज खा लिए थे. इसके बाद रात में इनकी तबियत बिगड़ी. सभी को उल्टियां होने लगी. पूछताछ में बच्चों ने बताया कि कि उन्होंने रतनजोत के बीज खाए थे. इसके बाद सभी बच्चों को रात में ही जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. डॉक्टरो ने बताया कि इलाज के बाद सभी की हालत अब ठीक है. जल्द अस्पताल से छुट्टी भी दे दी जाएगी.

You May Also Like

error: Content is protected !!