रायपुर. प्रदेश की राजधानी से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। नगरीय निकाय चुनाव में कांग्रेस की महापौर प्रत्याशी के लिए आरटीआई एक्टिविस्ट और सोशल वर्कर चर्चित नाम कुणाल शुक्ला की धर्म पत्नी ने प्रमुख दावेदार के रूप में प्रीति उपाध्याय शुक्ला ने नामांकन फार्म खरीदा है।
अभी कुछ ही देर पहले श्रीमती शुक्ला ने राजधानी से महापौर पद के लिए अपनी दावेदारी ठोकी है। प्रदेश में नारी न्याय महिला कांग्रेस का मैसेज देते हुए श्रीमती शुक्ला ने कहा कि पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से हरि झंडी मिलते ही वे नामांकन पत्र दाखिल करेंगी।