‘OMG’ : साइबर सेल के क्विक एक्शन को एसपी सिंह ने परखा,सिर्फ तीन पास.

बिलासपुर. पुलिस कप्तान रजनेश सिंह ने मंगलवार को एसीसीयू (सायबर सेल) टीम की घंटों टाइट क्लास ली, एएसपी अनुज कुमार की मौजूदगी में एसपी ने ऊपर से लेकर नीचे तक सायबर सेल के जवानों की जांबाजी का एक तरह से इंटरव्यू लिया और क्राइम के बाद क्विक एक्शन के परफॉर्मेंस को एक-एक कर परखा लेकिन पूरी साइबर सेल टीम में एसपी ने सिर्फ तीन को ही पास किया।

एसपी रजनेश सिंह ने सायबर सेल के पूरे टीम की क्लास लगाई। अपने चेंबर के भीतर सब इंस्पेक्टर से लेकर प्रधान आरक्षक और आरक्षकों से चार महीने में काम काज का हिसाब लिया। इस दौरान प्रहार एसपी के सामने खुद को बेहतर साबित करने साइबर सेल टीम के जवान उड़े चेहरे का रंग लेकर इस सोच में इधर उधर टहलते रहे नजर आए कि चंद मिनिट की क्लास में कप्तान क्या सवाल पूछ देंगे। दोपहर करीब डेढ़ बजे से शुरू हुई एसपी की क्लास घंटों चलती रही और बारी बारी कर एसपी ने साइबर सेल के मातहतो को बुलवाया।

नो, जींस पैंट.

वैसे तो साइबर सेल के टीम की सारी क्लास एसपी रजनेश सिंह के चेंबर के भीतर चलती रही। एसपी ने काफी टाइट लहजे में एएसपी अनुज कुमार के सामने सभी का एक एक कर काम काम का हिसाब लिया। कौन कितना काबिल है इसका आंकलन भी एसपी ने किया और बहुत सारे टिप्स दिए। एसपी सिंह ने साइबर टीम को आगे से ड्यूटी टाइम पर फॉर्मल कपड़ों में नजर आने की हिदायत दी और साफ शब्दों में कहा कि अब जींस पैंट नहीं चलेगा। एसपी की ये बात जैसे ही चेंबर से बाहर आई जींस पैंट में उनकी क्लास अटेंड करने पहुंचे साइबर के राजा बाबू आरक्षक सकते में आ गए फिर ले देकर एसपी का सामना किया।

एसपी ने खुलवाई गुंडा बदमाशों की फाइल.

एसपी सिंह ने ‘OMG NEWS NETWORK'(ऑफ कैमरा) चर्चा में बताया कि 125 से अधिक गुण्डा बदमाशों की फाइल खोली गई है इसके अलावा निगरानी बदमाशों का भी खाता बही खोलने शहर और देहात के थानेदारों को निर्देशित किया गया है। जिले में अपराधियों के खिलाफ प्रहार अभियान जारी रहेगा। एसपी का मनना है कि पुलिस क्राइम के बाद फास्ट किस स्तर पर अपराधियों तक पहुंच सकती है ये जरूरी है।

You May Also Like

error: Content is protected !!