गरियाबंद. नगरीय निकाय चुनाव में भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी के खिलाफ चुनाव लड़ने वाले 26 भाजपाइयों को भाजपा ने पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है. गरियाबंद पालिका में 5, राजिम नगर पंचायत से 5, कोपरा नगर पंचायत से 4, देवभोग से 5 व फिंगेश्वर नगर पंचायत से 7 बागी भाजपाइयों को पार्टी ने बाहर का रास्ता दिखा दिया है.
बता दें कि गरियाबंद जिला पंचायत में कुल 11 सीट है. यहां 69 लोगों ने नामांकन दाखिल किया है. भाजपा कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशियों की संख्या की तुलना में बागियों की संख्या ज्यादा है. इस बार बागी प्रत्याशी भाजपा-कांग्रेस दोनों पार्टी का समीकरण बिगाड़ दिया है.
जानिए कांग्रेस में कहां हो रही कलह
जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 3 में कांग्रेस ने प्रकाश साहू को अधिकृत प्रत्याशी बनाया है, लेकिन यहां से कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष आनंद मतावले, यूथ कांग्रेस के राजिम विधानसभा अध्यक्ष योगेश साहू, वरिष्ठ कांग्रेसी राघोबा महाडीक के सुपुत्र इंद्रजीत ने पर्चा दाखिल किया है. क्रमांक 7 में कांग्रेस प्रत्याशी संजय नेताम को भी कड़ी मशक्कत करनी पड़ेगी, क्योंकि इस सीट से मैनपुर ब्लॉक महिला कांग्रेस कमेटी की प्रियंका कपिल मैदान में हैं. हैरानी की बात तो यह है कि ब्लॉक महामंत्री गेंदू यादव प्रियंका का प्रस्तावक बनकर गुटबाजी को हवा दे दिया है. क्षेत्र क्रमांक 11 में भी जिला उपाध्यक्ष धनसिंह मरकाम ने दावेदारी ठोका है.
कांग्रेस जिलाध्यक्ष भावसिंह साहू का कहना है कि पार्टी के ज्यादातर पदाधिकारी अधीकृत सूची जारी करने से पहले नामांकन भर चुके थे. कुछ बाद में भी भरे हैं. नाराजगी दूर करने का प्रयास किया जाएगा. बातचीत से रास्ता निकल जाए, ऐसा कोशिश किया जा रहा है.
भाजपा में भी नाराज पदाधिकारी पड़ेंगे भारी
जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 9 में भाजपा की सबसे ज्यादा भिड़ंत देखने को मिला है. पार्टी ने यहां एससी वर्ग के युवा नेता गौरी शंकर को मैदान में उतारा है. सूत्रों का दावा है कि जीते तो गौरी जिला पंचायत अध्यक्ष के प्रबल दावेदार होंगे, लेकिन गौरी के इस सफर में पार्टी के ही बड़े नेता रोडा बन गए हैं. भाजपा के जिला पदाधिकारी बोधन नायक, मंडल पदाधिकारी अरुण ठाकुर, दुर्योधन सोनवानी, चंद्र किशोर कश्यप, शांति लाल मालू जैसे भाजपाई ने नामांकन भर दिया है. क्षेत्र क्रमांक 10 में भाजपाई एवं पूर्व सदस्य धनमती यादव ने नामांकन भरा है. वहीं क्षेत्र क्रमांक 11 में अब तक लगातार पंचायत चुनाव में अपना परचम लहराने में सफल रहे भाजपा के ओबीसी प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष देशबंधु नेताम व पूर्व मंडल अध्यक्ष के सुपुत्र विवेक यदु ने नामांकन भर भाजपा के प्रत्याशी शोभाचन्द्र पात्र के लिए मुश्किलें खड़ी कर दी है.
भाजपा जिलाध्यक्ष अनिल चंद्राकर का कहना है कि नाराज नेताओं को मनाकर पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी को समर्थन दिलाने स्थानीय वरिष्ठ नेताओं को जवाबदारी दी गई है. भाजपा परिवार से हैं, नाराजगी होगी तो दूर किया जाएगा. नाम वापसी के समय तक उम्मीद है परिवार के सभी सदस्य मान जाएंगे.
ये हैं भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी
जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 1 से नंदिनी कोमल ढीढ़ी, क्षेत्र क्रमांक 02 से नंदिनी ओंकार साहू, 03 से चंद्रशेखर साहू, 04 से लेखूराम ध्रुवा, 05 से शिवानी अभिषेक चतुर्वेदी, 06 से लालिमा पारस ठाकुर, 07 से मुकेश बीसेन, 08 सेश्रुति ध्रुवा ,09से गौरीशंकर कश्यप ,10 से नेहा सिंघल, 11से शोभा चंद्र पात्र को भाजपा से अधिकृत किया गया है।
ये हैं कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी
क्षेत्र क्रमांक 1 से होमा देवी सांग, क्षेत्र क्रमांक 2 से मालती साहू, क्रमांक 3 से प्रकाश साहू, क्रमांक 4 से पुनारद ठाकुर, क्रमांक 5 से रजनी चौरे, क्रमांक 6 से सुरेखा नागेश, क्रमांक 7 से संजय नेताम, क्रमांक 8 से सरस्वती नेताम, क्रमांक 9 से उमेश डोंगरे, क्रमांक 10 से छाया देवी नेताम, क्रमांक 11 से राजकुमार प्रधान को कांग्रेस से अधिकृत प्रत्याशी बनाया गया है.