अब पेट्रोल पंपों पर भी होगी वाहनों की प्रदूषण जांच

रायपुर. छत्तीसगढ़ में अब पेट्रोल पंपों पर पीयूसी स्टेशन बनाने जा रहे हैं. जिसके बाद लोग पेट्रोल पंपों पर फ्यूल, हवा के साथ प्रदूषण जांच भी करा सकेंगे. इसका उद्देश्य वाहनों से निकालने वाले धुंए पर रोक लगाना है. परिवहन सचिव एवं परिवहन आयुक्त एस. प्रकाश और अपर परिवहन आयुक्त डी. रविशंकर ने तेल कंपनियों के प्रतिनिधियों के साथ आज बैठक की. जिसमें तेल कंपनियों ने अपने पेट्रोल पंपों में प्रदूषण जांच केन्द्र (पीयूसी सेंटर) स्थापित करने के निर्देश पर सहमति जताई.  दरअसल, सीएम विष्णुदेव साय ने चार फरवरी को परिवहन विभाग की समीक्षा बैठक की थी. इस बैठक में सीएम साय ने वाहनों के धुंए से होने वाले प्रदूषण की रोकथाम के लिए प्रदूषण जांच के मानक उपाय करने की मंशा जताई थी. उल्लेखनीय है कि वायु प्रदूषण से आमजन के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव को दृष्टिगत रखते हुए माननीय एन.जी.टी (राष्ट्रीय हरित अधिकरण) नई दिल्ली एवं केन्द्र सरकार द्वारा भी समय-समय पर निर्देश दिए जाते रहे हैं. बैठक में इंडियन ऑयल कार्पोरेशन के मुख्य प्रबंधक उपेन्द्र गिरी, भारत पेट्रोलियम के चीफ मैनेजर बी. देवकुमार, रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमि. के प्रबंधक श्रेयस गुप्ता, हिन्दुस्तान पेट्रोलियम के मुख्य प्रबंधक गौतम कुमार सहित परिवहन विभाग के अधिकारीगण और पेट्रोलियम कंपनियों के अन्य प्रतिनिधि उपस्थित रहे. 

You May Also Like

error: Content is protected !!