सीएम साय दिल्ली CM के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल, पंचायत चुनाव के दूसरे चरण का मतदान आज, मुख्यमंत्री निवास का घेराव करेगी आजाद समाज पार्टी

रायपुर. सीएम विष्णुदेव साय दिल्ली दौरे पर हैं. वे आज सीएम के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे. बता दें कि बुधवार को सीएम साय ने भाजपा के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात की थी. सीएम के दिल्ली दौरे पर होने से छत्तीसगढ़ में मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चा फिर तेज हो गई है.

पंचायत चुनाव के दूसरे चरण का मतदान आज

छत्तीसगढ़ त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए दूसरे चरण का मतदान 20 फरवरी को होगा. इस चरण में 43 ब्लॉकों की ग्राम पंचायतों में पंच, सरपंच, जिला और जनपद पंचायत सदस्यों का चुनाव होगा. मतदान सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक होगा. 
21 फरवरी को दूसरे चरण की मतगणना होगी.

सीएम निवास का घेराव करेगी आजाद समाज पार्टी

बलौदाबाजार आगजनी कांड को लेकर आजाद समाज पार्टी आज मुख्यमंत्री निवास का घेराव करेगी. प्रदर्शन दोपहर 12 बजे से शुरू हाेगा, जिसमें आजाद समाज पार्टी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद शामिल होंगे. इस दौरान निर्दोष लोगों पर दर्ज झूठे मुकदमों की वापसी एवं न्याय की मांग की जाएगी. इसकी जानकारी आजाद समाज पार्टी ने दी है.

You May Also Like

error: Content is protected !!