ग्रामीण की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या, कुएं से ग्रामीण के शव बरामद

अंबिकापुर. : जिले के ग्राम पसरा में हत्या की सनसनीखेज वारदात सामने आई है. यहां ग्रामीण की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी गई. गांव के एक कुएं से ग्रामीण के शव को बरामद किया गया. घटना से इलाके में सनसनी फैल गई. पुलिस अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज क जांच में जुट गई है. 

पूरा मामला कोटवानी थाना क्षेत्र का है. अज्ञात आरोपी ने ग्रामीण पर धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी. मृतक की पहचान मुन्ना राम चेरवा (40 वर्षीय) के रूप में हुई है. ग्रामीण का शव कुएं में मिला. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बरमाद किया. मामले में पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ हत्या की धारा के तहत मामला दर्ज किया है. फिलहाल आरोपी की तलाश जारी है.  

You May Also Like

error: Content is protected !!