अगले हफ्ते से शुरू होगी 10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षा, 2025 की जगह 2024 की बांट दी उत्तरपुस्तिकाएं

गौरेला, पेंड्रा, मरवाही. छत्तीसगढ़ में बोर्ड परीक्षा होने में कुछ ही दिन बाकी है. ऐसे में बोर्ड परीक्षा के पहले शिक्षा विभाग में बड़ी लापरवाही सामने आई है, जहां पेंड्रा के स्वामी आत्मानंद शासकीय बहुउद्देशीय उच्चतर माध्यमिक शाला पेंड्रा स्थित बोर्ड परीक्षा के समन्वय केंद्र से प्रभारी और प्राचार्य एलपी डाहिरे ने 2025 की जगह 2024 की उत्तर पुस्तिका वितरित कर दी.

प्राचार्य डाहिरे ने बताया कि करीब डेढ़ हजार उत्तर पुस्तिकाएं ऐसी बांट दी गई, जो 2024 के परीक्षा की प्रैक्टिकल कॉफी थी. बांटी गई उत्तर पुस्तिका को अब एक-एक करके वापस मंगाई जा रही है और उसकी जगह 2025 की उत्तर पुस्तिका दी जा रही है. वहीं प्राचार्य की लापरवाही के कारण कई स्कूलों और परीक्षा केंद्रों के प्रभारी को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इस तरह की लापरवाही कई बड़े सवाल खड़े कर रहे हैं.

वापस मंगाई जा रही उत्तरपुस्तिकाएं

बता दें कि अगले सप्ताह से छत्तीसगढ़ सहित पेंड्रा में दसवीं और बारहवीं बोर्ड परीक्षा का आयोजन होना है और ये लापरवाही सामने आई है. अब प्रभारी ने 2024 की उत्तरपुस्तिका मांगने के आदेश जारी किए हैं. कुछ केंद्रों से 2024 की उत्तर पुस्तिकाएं वापस आने शुरू हो गई है. बोर्ड परीक्षा को लेकर इस तरह की लापरवाही बरतने वाले बोर्ड परीक्षा समन्यवयक और केंद्र प्रभारी के ऊपर शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारियों द्वारा किस तरह की कार्यवाही की जाती है, यह देखने वाली बात है.

You May Also Like

error: Content is protected !!