रायपुर में 8 मार्च को होगा प्रेरणादायक व्याख्यान का आयोजन, ऐसे मिलेगी फ्री एंट्री

रायपुर। JITO रायपुर चैप्टर द्वारा “PRERNA – IGNITE YOUR PASSION” कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें प्रसिद्ध अंतरराष्ट्रीय मोटिवेशनल स्पीकर डॉ. स्वामी ज्ञानवत्सल अपने प्रेरणादायक विचार साझा करेंगे। यह आयोजन 8 मार्च 2025 को बालबीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम, बुढ़ापारा, रायपुर में होगा।

कार्यक्रम की शुरुआत शाम 4:00 बजे होगी, जहां स्वामी ज्ञानवत्सल परिवारिक संबंधों (Family Bonding) और व्यावसायिक नेतृत्व (Business Leadership) पर अपनी गहरी अंतर्दृष्टि साझा करेंगे। यह सत्र लोगों को मूल्यों पर आधारित नेतृत्व के माध्यम से रिश्तों को मजबूत करने और सफलता प्राप्त करने के लिए प्रेरित करेगा। 

ऐसे मिलेगी फ्री एंट्री

यह कार्यक्रम निःशुल्क है, लेकिन प्रवेश केवल पास के माध्यम से होगा। पास अनोपचंद तिलोकचंद ज्वेलर्स, ए.टी. प्लेस, सिटी कोतवाली चौक, सदर बाजार रोड, रायपुर से प्राप्त किए जा सकते हैं।

JITO रायपुर सभी व्यापारिक पेशेवरों, उद्यमियों और परिवारों को इस प्रेरणादायक सत्र का हिस्सा बनने के लिए आमंत्रित करता है, जहां वे स्वामी ज्ञानवत्सल की अनमोल शिक्षाओं से लाभान्वित हो सकेंगे।

You May Also Like

error: Content is protected !!