‘OMG’: काबिले तारीफ है इनकी हिम्मत, चारों ओर सीसीटीवी कैमरे से घिरा मोहल्ला फिर भी कार के चक्के निकाल लिए.देखिए रात के अंधेरे की वारदात.

घटना के बाद कॉलोनी वाले परेशान, सुबह थाने मे डे अफसर नहीं मिला तो कोतवाली पुलिस ने लौटाया.

बिलासपुर. शहर में अब तक टू व्हीलर फोर व्हीलर में आगजनी की घटना को अंजाम देने वाला फायर गैग एक्टिव था। लेकिन बीती रात गीतांजली नगर कश्यप कॉलोनी जो हुआ उसके तो घर के बाहर अपनी कार या अन्य वाहन पार्क कर चैन की नींद सोने वालों की भी नींद उड़ने वाली है। शहर में अब कार के चक्के निकालने वाला एक गैंग घूम रहा जो मौका पाते ही रात के अंधेरे में एक दो कार चारों चक्के उड़ा कर नौ दो ग्यारह हो जा रहे हैं।

मंगलवार बुधवार की दरयानी रात गीतांजली नगर कश्यप कॉलोनी गली नंबर तीन में घर के बाहर खड़ी दो मारुति स्विफ्ट कार के टायर को मुंह पर काला कपड़ा बांधे कुछ अज्ञात शरारती तत्वों ने पार कर दिया। मिल रही जानकारी के अनुसार एक कार के चारों चक्के सुबह गायब मिले जो तेलीपारा निवासी मनीष कश्यप की है वहीं ठीक उसके आगे खड़ी पांचाली रेडीमेड के संचालक की दूसरी मारुति स्विफ्ट कर का एक चक्का गायब मिला। इस घटना के बाद अपने वाहनों की सुरक्षा को लेकर मोहल्लेवासी काफी चिंतित है और अज्ञात आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने कोतवाली थाने जाएंगे

कार से उतरे, चक्के निकाल जैक छोड़ गए.

मारुति स्विफ्ट कर के चक्के उड़ाने वाले अज्ञात शरारती तत्व काफी शातिर नजर आ रहे हैं। ‘ OMG NEWS’ को मिले वीडियो फुटेज में साफ दिख रहा है कि पहले एक वाइट कलर की मारुति वेगनर कार से मुंह में काला कपड़ा बांधे युवक उतरा जिसके हाथ में बाकायदा जैक रॉड है। आसपास की रैकी करने के बाद उसने पहले लाल कलर की स्विफ्ट फिर दूसरी स्विफ्ट का चक्का निकाल लिया।

वीडियो फुटेज देख कर रहे मोहल्ले वासियों की आवाज से साफ समझ आ रहा है की घटना करीब रात 3:00 बजे के आसपास की है। आरोपी ने अपनी कार को ऐसा खड़ा किया ताकि नंबर ना देखा जा सके वही खुद की पहचान छुपाने मुंह में काला कपड़ा बांधा हुआ था। इससे यह तो समझ आ रहा है कि आरोपियों को इस बात का अंदाजा था कि घर के आसपास की निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे जरूर लगे हुए हैं। इसके बाद भी आरोपी ने घटना को अंजाम दे ही दिया।

You May Also Like

error: Content is protected !!