बिलासपुर. शहर में प्रदर्शन और प्रशासन को ज्ञापन देने के बाद आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष गोपाल साहू ने प्रेस क्लब में पत्रकारों से चर्चा की। उन्होंने कहा कि बीजेपी की करारी हार के बाद बोदरी में सिंधी समुदाय से बदला लेने की राजनीति करने वाली बीजेपी सरकार का यह कृत्य निंदनीय है। प्रदेश अध्यक्ष गोपाल साहू ने कहा कि अभी ये बदले की राजनीति,बुलडोजर की राजनीति सिंधी समुदाय के साथ कर रहे, तो कल को किसी और समुदाय के साथ करेंगे, ऐसे में आम आदमी पार्टी हर उस समुदाय के संघर्ष के साथ है, जो कि सरकारी दमन का शिकार है।

