साय की मां ने सरकारी अस्पताल में कराया स्वास्थ्य परीक्षण, आमजन की तरह सामान्य प्रक्रिया से कराई जांच

रायपुर। जब बेटा सीएम हो तो मां के लिए हर व्यवस्था आसान हो जाती है, लेकिन छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की माता जसमनी देवी ने अपने स्वास्थ्य परीक्षण के लिए सरकारी अस्पताल का रुख किया. वे स्वास्थ्य परीक्षण के लिए मेकाहारा पहुंची, जहां उन्होंने बिना किसी प्रोटोकॉल के सामान्य जन की तरह स्वास्थ्य परीक्षण कराया. आमजन की तरह सीएम की मां ने सामान्य प्रक्रिया के तहत जांच कराई, जिससे मुख्यमंत्री की सहजता और सरलता की छवि को और बल मिला. उनके इस कदम से सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं में जनता के विश्वास को भी प्रोत्साहन मिलेगा. मुख्यमंत्री स्वयं भी आमजन से जुड़ने और सरकारी सुविधाओं को सुलभ बनाने पर जोर देते रहे हैं. उनकी माता का यह निर्णय स्वास्थ्य सेवाओं में विश्वास बढ़ाने की दिशा में एक सकारात्मक संदेश देता है.

You May Also Like

error: Content is protected !!