किकू शारदा ने अपनी पत्नी प्रियंका से जुड़ा एक बड़ा खुलासा कर हर किसी को चौंका दिया

कपिल शर्मा शो (Kapil Sharma Show) के मशहूर स्टार टीवी स्टार और कॉमेडियन किकू शारदा (Kiku Sharda) ने अपनी पत्नी प्रियंका (Priyanka) से जुड़ा एक बड़ा खुलासा कर हर किसी को चौंका दिया है. किकू शारदा (Kiku Sharda) ने बताया कि उनकी पत्नी के पास 12-13 पासपोर्ट हैं. इस बात का खुलासा उन्होंने अर्चना पूरन सिंह (Archana Puran Singh) से यूट्यूब चैनल पर किया, जिससे सुनने के बाद सभी हैरान रह गए.

यूट्यूब चैनल पर जब अर्चना पूरन सिंह (Archana Puran Singh) के पति परमीत सेठी ने प्रियंका (Priyanka) की पढ़ाई के बारे में पूछा, तो किकू शारदा (Kiku Sharda) ने बताया, ‘जब हमारी शादी हुई थी, तब मैं अपने पासपोर्ट के स्टैम्प्स उसे दिखा रहा था. मैंने उसे अपना पासपोर्ट रखने को कहा. उसने अचानक 4-5 पासपोर्ट निकालकर मेज पर रख दिए’. किकू शारदा (Kiku Sharda) आगे बोले, ‘मैंने उससे पूछा कि उसके पास इतने पासपोर्ट क्यों हैं? मैं एक पासपोर्ट पर इतराता था और उसके पास 5 थे. फिर उसने बताया कि उसके घर पर और भी 7-8 पासपोर्ट पड़े हैं’. 

किकू शारदा की पत्नी के पास हैं 12-13 पासपोर्ट 

किकू शारदा (Kiku Sharda) ने आगे बात करते हुए बताया, ‘इस तरह उसके पास कुल 12-13 पासपोर्ट थे. मैंने उससे पूछा कि आखिर उसने ऐसा क्या किया कि उसे इतने पासपोर्ट रखने की जरूरत पड़ी? तब मुझे पता चला कि वो मलेशिया में रहती थी, उसके पिता वहां काम करते थे और वहां अच्छे स्कूल न होने के कारण उसे पढ़ाई के लिए रोज सिंगापुर जाना पड़ता था’. प्रियंका (Priyanka) ने बताया, ‘मैं रोज सिंगापुर जाती थी और सिर्फ 30 मिनट में स्कूल पहुंच जाती थी’. अर्चना ये सुनकर हैरान रह गईं. 

इसके बाद कहा कि परमीत सेठी ने पहले कभी ऐसा नहीं सुना. इस पर किकू शारदा (Kiku Sharda) ने भी कहा, ‘मुझे भी ये सुनकर झटका लगा था’. क्या असल में किसी शख्स के पास 12-13 पासपोर्ट हो सकते हैं? आमतौर पर कुछ खास परिस्थितियों में ऐसा हो सकता है कि एक इंसान को एक से ज्यादा पासपोर्ट मिल सकता है, जैसे नाम परिवर्तन, दस्तावेज खो जाना या दोहरी नागरिकता. लेकिन ये संख्या काफी ज्यादा लगती है. हाल ही में इस बारे में सिक्किम एक्सपेडिशन्स के संस्थापक और ट्रैवल कंसल्टेंट ने जानकारी दी. 

You May Also Like

error: Content is protected !!