बिलासपुर. कोतवाली टीआई विवेक पाण्डेय और उनकी टीम ने गोल बाजार स्थित अमरनाथ पंसारी की दुकान से 50 हजार की चोरी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार कर आरोपी से 22000 हजार रुपए नकद भी बरामद किया है।
कोतवाली सीएसपी अक्षय प्रमोद साबद्रा ने बताया कि 6 मार्च को प्रार्थी महेन्द्र कुमार गुप्ता पिता स्व. श्री आर.एस. गुप्ता उम्र 68 वर्ष निवास जूना बिलासपुर बनियापारा सिटी कोतवाली ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 5 मार्च को रात करीब 9.45 बजे अमरनाथ जडी बुटी दुकान को बंद कर चला गया था। दूसरे 6 मार्च को दुकान खोला अंदर जाकर देखा तो समान बिखरा हुआ पडा था एवं दुकान का गल्ला टुटा हुआ था गल्ला से लगभग 50,000रू को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया था।
इधर कोतवाली पुलिस ने मामला जांच में लिया और आरोपी की तलाश में जुट गई। घटना स्थल के आसपास के सी.सी.टी.व्ही. फुटेज चेक करने पर फुटेज के आधार पर आरोपी की खोजबीन की जा रही थी और विडीयो फुटेज को जिले के सभी थाना प्रभारियों को भेजा गया।
सिरगिट्टी पुलिस की मदद से मिला आरोपी.
पंसारी की दुकान में चोरी करने वाले आरोपी को पकड़ने में सिरगिट्टी टीआई रजनीश सिंह और उनकी थाना टीम ने अहम भूमिका निभाई। टीआई सिंह ने वीडियो फुटेज को सभी थाना स्टाफ को शेयर किया तो पता चला कि आरोपी साहिल साहू जो सिरगिट्टी का निवासी है। आरोपी की पहचान होने के बाद थाना सिरगिट्टी और सिटी कोतवाली पुलिस द्वारा आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की और उसने अमरनाथ पंसारी की दुकान में चोरी करना कबूल कर लिया। पुलिस ने आरोपी के पास से घटना में प्रयुक्त औजार एवं चोरी की रकम 22,000 रू नगदी को जप्त कर कोर्ट में पेश करने के बाद उसे जेल रवाना कर दिया है।
नाम आरोपी.
01. साहिल साहू पिता राज कुमार साहू उम्र 22 वर्ष निवासी रिकांडो अटल आवास ब्लाक जे मकान नंबर – 18 थाना सरकण्डा हा.मु. – कोरिया पारा फल मण्डी के पीछे तिफरा।

