डाइट जशपुर की ऐतिहासिक जीत! जोन स्तरीय प्रतियोगिता में चमके प्रतिभागी, जिले का नाम किया रोशन

जशपुर नगर |  पेंड्रा में आयोजित जोन स्तरीय प्रतियोगिता में डाइट जशपुर के छात्र-अध्यापकों ने अपने शानदार प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया और जिले का नाम रोशन किया। खेलों से लेकर सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं तक, हर क्षेत्र में उन्होंने अपनी उत्कृष्ट प्रतिभा का परिचय दिया और कई खिताब अपने नाम किए। इस प्रतियोगिता में बिलासपुर जोन के विभिन्न संस्थानों के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया, जिनमें डाइट सरगुजा, डाइट धर्मजयगढ़, डाइट जांजगीर, बीटीआई बिलासपुर, डाइट कोरबा, डाइट पेंड्रा और डाइट कोरिया शामिल थे। मगर डाइट जशपुर के प्रतिभाशाली छात्र-अध्यापकों ने अपने उम्दा प्रदर्शन से प्रतियोगिता में अलग पहचान बनाई और कई विजयी खिताब अपने नाम किए।

डाइट जशपुर के खिलाड़ियों ने गोला फेंक, भाला फेंक, लंबी कूद, 100 मीटर दौड़, तवा फेंक और वॉलीबॉल में शानदार प्रदर्शन किया। अभिषेक पाण्डेय ने गोला फेंक और भाला फेंक में प्रथम स्थान हासिल किया, जबकि लंबी कूद और 100 मीटर दौड़ में मुकेश कुमार पैकरा ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। तवा फेंक में पुनम पैकरा उपविजेता बनीं। वॉलीबॉल प्रतियोगिता में डाइट जशपुर की टीम ने दमदार प्रदर्शन करते हुए खिताब जीता और टीम के बेहतरीन खिलाड़ी अभिषेक पाण्डेय को ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ घोषित किया गया।

सांस्कृतिक स्पर्धाओं में भी डाइट जशपुर का जलवा रहा। तात्कालिक भाषण प्रतियोगिता में सोनालिका पैकरा ने अपने प्रभावशाली वक्तव्य से निर्णायकों को प्रभावित करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। एकल नृत्य प्रतियोगिता में मक्सिमा मिंज ने शानदार प्रस्तुति दी और विजेता बनीं। इसके अलावा, सामूहिक नृत्य, नृत्य नाटिका, वाद-विवाद और फैंसी ड्रेस प्रतियोगिताओं में भी डाइट जशपुर की टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

डाइट जशपुर की इस शानदार सफलता के पीछे मार्गदर्शकों की अहम भूमिका रही। आर. बी. चौहान और श्रीमती सरोजनी डाहिरे के नेतृत्व में प्रतिभागियों ने कठिन मेहनत की और प्रतियोगिता के लिए बेहतरीन तैयारी की। उनकी प्रेरणा और मार्गदर्शन से छात्र-अध्यापकों ने पूरे आत्मविश्वास के साथ प्रतियोगिता में भाग लिया और उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।

इस उपलब्धि पर डाइट जशपुर के प्राचार्य डॉ. एम. जेड. यू. सिद्दीकी, उप-प्राचार्य एस. एस. भोय, सुश्री उषा किरण तिर्की, डी. एन. रवानी, एन. केरकेट्टा, सरीन राज और समस्त स्टाफ ने विजयी छात्रों को हार्दिक बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं।

डाइट प्राचार्य डॉ. एम. जेड. यू. सिद्दीकी ने कहा कि यह ऐतिहासिक जीत पूरे जिले के लिए गर्व का क्षण है। इस उपलब्धि ने साबित कर दिया कि कड़ी मेहनत, समर्पण और उत्कृष्ट मार्गदर्शन से किसी भी लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है। यह सफलता आने वाले वर्षों में अन्य छात्रों के लिए भी प्रेरणा बनेगी और जिले को शिक्षा और खेल के क्षेत्र में नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने का मार्ग प्रशस्त करेगी।

You May Also Like

error: Content is protected !!