एक दूसरे पर मढ़ रहे आरोप,कुछ भी क्लियर नहीं.
बिलासपुर. कुछ ही देर पहले शनिचरी रपटा चौक कोतवाली पुलिस और ट्रैफिक टीम का वाहन चेकिंग के दौरान कुछ युवकों से विवाद हो गया। एक तरफ कोतवाली पेट्रोलिंग टीम ने युवकों पर हीरो गर्दी कर रहे बोलकर साय साय झापड़ मारकर गाड़ी में ठुस कर थाने ले गए तो वही प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस पर वाहन चेकिंग की आड़ में वसूली और सवाल पूछने पर मारपीट का आरोप लगाया है।
कोतवाली पेट्रोलिंग टीम और ट्रैफिक पुलिस पर वाहन चेकिंग के दौरान वसूली और बेवजह मारपीट करने का आरोप लग रहा है। ‘OMG NEWS NETWORK’ मौके पर मौजूद एक पाठक ने घटना का वीडियो भेजा है।
जिसमें युवक और पुलिस वालों की तू तू मैं मैं होते दिख रहा है। हालांकि वीडियो में ट्रैफिक पुलिस के जवान कम दिखाई दे रहे हैं तो वहीं कोतवाली पुलिस की पेट्रोलिंग टीम युवक की पिटाई कर उसे जबरन गाड़ी में ठुसते साफ दिख रहे हैं। प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो एक युवक चेकिंग के दौरान बाइक से आ रहा था उसे कोतवाली पुलिस ने चलती बाइक में कॉलर पकड़ कर खींच दिया और युवक बाइक समेत जमीन पर गिर गया जिसके बाद वह बाइक उठा कर देने पुलिस वालो से अड़ा रहा पुलिस को आशंका थी कि युवक नशे में है।
सीन नंबर टू.
इधर बताया जा रहा है कि इसी भीड़ से एक दूसरा युवक सामने आया और पुलिस पर वाहन चेकिंग की आड़ में वसूली का आरोप लगा कहने लगा कि चेहरा देख कर पुलिस वाले गाड़ियां रोक रहे हैं बस फिर क्या कोतवाली और ट्रैफिक पुलिस के जवान उखड़ गए और तू हीरो गर्दी कर रहा बोलकर उसकी पिटाई कर कोतवाली पुलिस की पेट्रोलिंग गाड़ी में जबरन डाल कर थाने ले गए है।
नशे में है युवक,बहस कर रहे थे – पुलिस.
कोतवाली थाने के एसआई बसंत साहू का कहना है कि युवक नशे में है बिना वजह वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस टीम से बहस कर रहे थे।

