मोदी ने गैस के दाम बढाये, महिला कांग्रेसियों ने चूल्हे में बनाकर चाय पिलाई..

बिलासपुर.रसोई गैस के दामों में लगातार हो रही वृद्धि के खिलाफ महिला कांग्रेस ने अनोखा प्रदर्शन किया।उन्होंने चूल्हे में लकड़ी जलाकर चाय बनाई और आम लोगो को भी पिलाई प्रदर्शन करने वालों ने

राज्यपाल के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।

केंद्र की मोदी सरकार के द्वारा रसोई गैस के दाम लगातार बढ़ाये जा रहे हैं।वर्तमान में गैस के दाम 845 रुपये तक पहुंच गये हैं। इससे घरों का बजट बिगड़ रहा है। इसके विरोध में प्रदर्शन के दौरान महिला कांग्रेसियो ने उज्जवला गैस योजना पर जम कर हमला किया. उन्होंने कहा कि उज्जवला गैस योजना के तहत हितग्राहियों के द्वारा गैस का उपयोग करने के बाद बढ़ी कीमतों के चलते गरीब परिवार रिफलिंग तक नहीं करा पा रहे हैं। गरीब, फिर से चूल्हे में खाना बनाने को मजबूर हैं । इसको लेकर महिला कांग्रेस शहर अध्यक्ष सीमा पांडे के नेतृत्व में नेहरु चौक में अनूठा विरोध प्रदर्शन किया गया। यंहा बकायदे चूल्हे में चाय बनाई गई और उसे लोगों को पिलाया गया। प्रदर्शन के बाद जिला व शहर महिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा राज्यपाल के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया। इसमें प्रमुख रुप से महिला कांग्रेस बिलासपुर ग्रामीण अध्यक्ष अनिता लव्हात्रे, शहर अध्यक्ष सीमा पांडे, आशा सिंह समेत पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद थे

You May Also Like

error: Content is protected !!