पत्नी ने नहीं बनाई ये डिश,पति ने किया कुल्हाडी से हमला

कहते है पति को खुश करने का रास्ता उसके पेट से होकर गुजरता है… लेकिन एक पति ने अपने पत्नी पर कुल्हाड़ी से सिर्फ इसलिए हमला कर दिया क्योंकि पति ने अपनी पत्नी को एक डिश की फरमाइश की थी. पूरा मामला छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले के खड़गांव थाना क्षेत्र का है, अब पुलिस को इस आरोपी पति की तलाश है.

घटना होली के दिन 14 फरवरी की बताई जा रही है. पति ने अपनी पत्नी से चिकन बनाने की फरमाइश की. इसी बात को लेकर दोनो के बीच कहासुनी शुरू हो गई. विवाद इतना बढ़ गया कि पति ने अपनी पत्नी पर कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला कर दिया. आनन-फानन में उसे अस्पताल में भर्ती करा गया, जिसके बाद उसे रायपुर के एक निजी अस्पताल में रेफर कर दिया गया, जहां वो जिंदगी और मौत से लड़ रही है. घटना के बाद आरोपी पति फरार है.खड़गांव पुलिस के मुताबिक भटगांव निवासी भावसिंग गावड़े और पत्नी मोहन्तीन बाई के बीच चिकन बनाने के नाम पर विवाद हो गया. विवाद के बाद आक्रोशित पति भावसिंग ने घर पर रखे कुल्हाड़ी से पत्नी पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया. घटना में मोहन्तीन बाई के सिर, मुंह व कान के पास गंभीर चोटें आई हैं. परिजनों ने उसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया था. गंभीर स्थिति को देखते हुए डाक्टरों ने महिला को रायपुर रेफर किया है. महिला की हालत गंभीर बनी हुई है. वहीं घटना के बाद आरोपी पति भावसिंग गावड़े मौके से फरार हो गया है. पुलिस आरोपी के खिलाफ हत्या का प्रयास करने का मामला दर्ज कर सरगर्मी से उसकी तलाश में जुटी है.

You May Also Like

error: Content is protected !!