‘मेड इन इंडिया’ गाने से पॉपुलर होने वाली सिंगर अलीशा चिनॉय (Alisha Chinai) इन दिनों गुमनामी की जिंदगी जी रही हैं. उन्होंने अपने दौर में ‘क्वीन ऑफ इंडिपॉप’ का खिताब जीता था. अपने बेबाक अंदाज और मखमली आवाज के लिए फेमस अलीशा चिनॉय (Alisha Chinai) ने 90 के दशक में म्यूजिक वर्ल्ड में अपनी एंट्री के साथ ही तहलका मचा दिया था. हाल ही में अब सिंगर ने नए सिंगर्स को एक सलाह देते हुए म्यूजिक इंडस्ट्री की पोल भी खोल दी है.

सेमी रिटायर्ड हुईं अलीशा चिनॉय
बता दें कि अलीशा चिनॉय (Alisha Chinai) ने बॉलीवुड में कई हिट गाने गाए हैं और वो अपने दौर की सबसे सुपरहिट पॉप सिंगर हुआ करती थीं. हाल ही में उन्होंने कहा, ’मैं वहां से गुजर चुकी हूं और अब मैं सेमी रिटायर्ड हूं और बेहद खुश हूं.’ साथ ही जब उनसे पूछा गया कि वो नए सिंगर्स को क्या कहना चाहेंगी. इस पर अलीशा चिनॉय (Alisha Chinai) ने कहा, ‘नए सिंगर्स को मेरी एक ही सलाह है कि अब आपको रिकॉर्ड कंपनियों की जरूरत नहीं है, अपना खुद का यूट्यूब चैनल शुरू करें. यूट्यूब पर दुनिया को अपना काम दिखाएं और अपनी काबिलय के आधार पर शो पाएं.’ कैसी है म्यूजिक जगत की हालत
अलीशा चिनॉय (Alisha Chinai) म्यूजिक की मौजूदा हालत से खुश नहीं हैं और इस बारे में बात करते हुए उअलीशा चिनॉय (Alisha Chinai) ने कहा कि म्यूजिक इंडस्ट्री में कोई पैसा नहीं है और प्लेबैक सिंगिग भी लगभग अब खत्म हो चुका है. उनका मानना है कि प्लेबैक सिंगिग का अब इंडिया में कोई फ्यूचर नहीं बचा है. इंडिया के आर्टिस्ट अन-इस्पायर्ड और अन-मोटिवेटेड हैं. यहां सिंगर्स की रॉयल्टी के लिए कोई ईमानदार कलेक्शन ब्यूरो भी नहीं है, क्योंकि यहां पर बहुत ज्यादा करप्शन है. इसके अवाला अलीशा चिनॉय (Alisha Chinai) ने कहा कि ‘यह बिल्कुल म्यूजिक माफिया की तरह है और सिंगर्स को यहां पर उनका बिल्कुल हक नहीं दिया जाता है और आजकल तो ज्यादातर नए सिंगर्स फ्री में काम करते हैं. मैंने तो काफी पहले ही बॉलीवुड के लिए गाने बंद कर दिए थे और मैंने खुद को अलग भी कर लिया है. भारत में अच्छे आर्टिस्ट सिर्फ तड़प रहे हैं और पैसे की कोई कमी नहीं है.’न्होंने कहा, ‘प्रियंका चोपड़ा भारत की ग्लोबल आइकन हैं और अनन्या बिड़ला विदेशों में यूनिवर्सल के साथ साइन किया गया है. यह सच्चाई है कि इंडिया में म्यूजिक सीन बुरी तरह से इफेक्ट हो रहा है और वो रियल टैलेंट को नहीं पहचानते हैं. मैं अब अपने गाने ज्यादातर इंग्लिश में रिकॉर्ड करती हूं और उन्हें यूट्यूब पर डाल देती हूं क्योंकि यह बिना किसी डर के अपने टैलेंट को दिखाने का सबसे अच्छा तरीका है.

