BJP विधायक ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर को लिखी चिट्ठी, जुमे की नमाज पर रोक लगाने की मांग

UP में सड़क और छत में नमाज पर पढ़ने पर पाबंदी लगा दी गई है. यूपी सरकार के इस फैसले का असर पड़ोसी राज्य राजधानी दिल्ली (Delhi) में भी देखने को मिल रहा है. दिल्ली के कई बीजेपी विधायक ने सड़कों पर नमाज पढ़ने पर रोक लगाने की मांग की हैं. शकूर बस्ती से BJP विधायक करनैल सिंह (Karnail Singh) ने सार्वजनिक स्थानों पर नमाज पढ़ने पर पाबंदी लगाने दिल्ली पुलिस कमिश्नर को पत्र लिखा है. इसके अलावा उन्होंने मंदिरों और गुरूदारों के आसपास मीट की खुली बिक्री पर भी रोक लगाने की मांग की है. यूपी के अब राजधानी दिल्ली में खुले में नमाज पढ़ने पर विवाद गहराता जा रहा है. दिल्ली में नवरात्रि पर मंदिरों के आसपास मीट की दुकानों और खुले में मीट बिक्री रोकने की मांग के बाद अब सड़कों पर नमाज पढ़ने पर पाबंदी लगाने की मांग गई है. बीजेपी विधायक करनैल सिंह ने कहा कि आने वाले जुमे पर खुले में नमाज नहीं पढ़ने दी जाएगी. दिल्ली में अब भारतीय जनता पार्टी का राज है. सबको कानून के हिसाब से चलना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि, खुले में नमाज पढ़ने से ट्रैफिक बाधित होता है. बीजेपी विधायक ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर से पत्र लिखकर रोक लगाने की मांग की है. बीजेपी विधायक करनैल सिंह ने कहा, मैंने अनुरोध किया है कि जो सड़कों पर नमाज पढ़ी जाती है, उससे ट्रैफिक में बड़ी अव्यवस्था होती है. मस्जिद के अंदर जगह है, मस्जिद की छत पर जगह है और पार्क में जगह है तो आप सड़क पर दिखावा क्यों करते हैं? ऐसा नहीं है कि मैं किसी धर्म का असम्मान कर रहा हूं. सभी धर्म बराबर हैं. उन्होंने कहा, मैं उनकी पूजा पद्धति पर सवाल नहीं कर रहा हूं लेकिन आप दिखावा ना करें. करनैल सिंह ने आगे कहा, जब ट्रैफिक जाम होता है तो क्या सिर्फ हिंदू परेशान होते हैं? जब एंबुलेंस में कोई बीमार आदमी होता है, क्या उसका कोई धर्म होता है? मेरा सभी मुसलमान भाइयों से अनुरोध है कि समाज में एकता और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कानून का पालन करें, दिखावा बंद करें. दिल्ली के अंदर अब ऐसा नहीं होगा. कानून का पालन करना होगा. जंगल राज अब नहीं चलेगा. बीजेपी विधायक ने कहा, सड़क पर खड़े होकर खुलेआम मीट काटा जाना और खुले में टांगा जाना, ये कहां की कानून व्यवस्था है? आप कानून का पालन करिए. उसे शीशे के अंदर या बाउंड्री के अंदर रखिए. दूसरी बात कि ये आस्था का विषय है. 9 दिन नवरात्रि होते हैं. जहां नजदीक मीट की दुकान होती है वहां से बदबू आती है. पानी भी सोच समझकर पीना पड़ता है. उसका सम्मान करना चाहिए.

You May Also Like

error: Content is protected !!