साय का आज जशपुर-कांकेर दौरा, भाजपा स्थापना दिवस पर प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम…

रायपुर. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज जशपुर जिले के दौरे पर रहेंगे, जहां वे विभिन्न विकास कार्यों और सामाजिक कार्यक्रमों में शामिल होंगे. जशपुर में आयोजित “एक सप्ताह, देश के नाम” कार्यक्रम में उनकी उपस्थिति रहेगी. साथ ही वे जयस्तंभ चौक के उन्नयन कार्य का लोकार्पण भी करेंगे और नि:शुल्क सिकल सेल व थैलीसीमिया परामर्श जागरूकता कार्यक्रम में भाग लेंगे. मुख्यमंत्री का रायपुर आगमन दोपहर 3 बजकर 25 मिनट पर होगा, जिसके बाद वे कांकेर के लिए रवाना होंगे. कांकेर में शाम 4 बजकर 45 मिनट पर ‘मरका पडुम’ समापन कार्यक्रम में उनकी सहभागिता रहेगी. मुख्यमंत्री साय शाम 6 बजे के आसपास अपने निवास पर लौट आएंगे.

बता दें, ‘मरका पंडुम’ बस्तर अंचल के आदिवासी समाज का एक प्रमुख सांस्कृतिक पर्व है, में सीएम की भागीदारी को लेकर स्थानीय प्रशासन व समाज में खासा उत्साह देखा जा रहा है. मुख्यमंत्री के आगमन को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. जिलेभर से सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है, वहीं आयोजन स्थल पर भी विशेष निगरानी रखी जा रही है.

भाजपा स्थापना दिवस

भारतीय जनता पार्टी आज पूरे उत्साह के साथ अपना स्थापना दिवस मना रही है. इस मौके पर राजधानी रायपुर स्थित भाजपा प्रदेश कार्यालय में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. सुबह 10 बजे एक विशेष प्रदर्शनी का उद्घाटन किया जाएगा, जिसमें भाजपा के क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल और संगठन महामंत्री पवन साय विशेष रूप से शामिल होंगे. स्थापना दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ प्रदेशभर में उत्सव का माहौल है. प्रदेश स्तर के अलावा प्रत्येक बूथ स्तर पर भी कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, जिससे पार्टी की जमीनी पकड़ और संगठनात्मक ताकत का प्रदर्शन हो सके.

भाजपा ने स्थापना दिवस के साथ ही आगामी आयोजनों की रूपरेखा भी तैयार कर ली है. 10, 11 और 12 अप्रैल को पार्टी द्वारा ‘गांव चलो अभियान’ चलाया जाएगा, जिसके तहत प्रदेश के गांव-गांव में स्वच्छ भारत अभियान को गति दी जाएगी. इसके बाद 13 और 14 अप्रैल को भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा स्थलों पर स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा. 15 अप्रैल को अंबेडकर के विचारों पर आधारित एक विशेष गोष्ठी आयोजित की जाएगी. इस दौरान कार्यकर्ता गांवों में ध्वज फहराकर अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट करेंगे. पार्टी 8 और 9 अप्रैल को सक्रिय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन भी कर रही है, जो संगठनात्मक मजबूती की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है.

You May Also Like

error: Content is protected !!