जशपुर. शिक्षा के मंदिर में भी अब धर्मांतरण ने पैर पसार लिया है. छत्तीसगढ़ के एक कॉलेज में हिन्दू छात्रा पर जबरन धर्म परिवर्तन का दबाव बनाए जाने का मामला सामने आया है. बात नहीं मानने पर छात्रा को हॉस्टल से निकालने का आरोप है. कॉलेज डीन के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पूरा मामला जशपुर के हॉलीक्रॉस नर्सिंग कॉलेज कुनकुरी का है. यहां एक कॉलेज में पढ़ने वाली छात्रा ने आरोप लगाया है कि प्राचार्य विंसी जोसेफ ने उसपर जबरन धर्मांतरण करने और नन बनने का दबाव बनाया. साथ ही बात नहीं मानने पर हॉस्टल से निकाले जाने की धमकी दिए जाने का भी आरोप लगाया है.

CG Conversion Case : कुनकुरी थाने में शिकायत के बाद प्राचार्य विंसी जोसेफ के खिलाफ छत्तीसगढ़ धर्म स्वातंत्र्य अधिनियम और भारतीय न्याय संहिता के विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

