बिजली व्यवस्था के बिगड़ते हालात ने कांकेर शहरवासियों की परेशानी बढ़ा दी, मुख्य मार्ग पर चक्काजाम

कांकेर. गर्मी की शुरुआत के साथ ही बिजली व्यवस्था के बिगड़ते हालात ने कांकेर शहरवासियों की परेशानी बढ़ा दी है. सोमवार देर रात माहुरबंदपारा वार्ड के आक्रोशित नागरिकों ने शहर के मुख्य मार्ग पर चक्काजाम कर दिया. लगातार बिजली कटौती और बार-बार लाइट गुल होने से नाराज़ लोगों का गुस्सा फूट पड़ा.

स्थानीय लोगों का कहना है कि बीते कई दिनों से क्षेत्र में बिजली की आपूर्ति बेहद अनियमित हो गई है. हालात इतने बदतर हो गए हैं कि रात के समय भी कई-कई घंटे बिजली नहीं रहती, जिससे गर्मी और उमस में लोगों का जीना दूभर हो गया है. प्रदर्शन के दौरान बड़ी संख्या में लोग बिजली विभाग के दफ्तर पहुंचे, जहां अधिकारियों के साथ जमकर बहस हुई. वार्डवासियों ने विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए चेतावनी दी कि अगर जल्द व्यवस्था नहीं सुधरी तो आंदोलन और उग्र किया जाएगा. स्थानीय निवासियों की मांग है कि बिजली विभाग तत्काल स्थाई समाधान करे ताकि गर्मी के इस मौसम में आम लोगों को राहत मिल सके.

You May Also Like

error: Content is protected !!