अंबेडकर जयंती के मौके पर प्रदेशभर में 13 से 25 अप्रैल तक भाजपा करेगी विभिन्न कार्यक्रम

रायपुर. छत्तीसगढ़ में अंबेडकर जयंती के मौके पर भारतीय जनता पार्टी विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करने जा रही है. यह कार्यक्रम 13 से 15 अप्रैल तक आयोजित किए जाएंगे. आज दौरे पर रायपुर पहुंचे भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने राज्यस्तरीय कार्यशाला में नेताओं और कार्यकर्ताओं को डॉ. भीमराव अंबेडकर सम्मान समारोह के संबंध में मार्गदर्शन दिया. भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने जानकारी देते हुए बताया कि 13 से 25 अप्रैल तक भारतरत्न डॉ. बाबासाहब भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर बीजेपी विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करेगी. कार्यक्रमों की जानकारी के लिए आज राज्यस्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें लक्ष्मीकांत बाजपेयी ने नेताओं और कार्यकर्ताओं को आगे के लिए मार्गदर्शन दिया.

कांग्रेस ने आरक्षण खत्म कर देने का झूठ तक फैलाया : लक्ष्मीकांत वाजपेयी

भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने कहा कि लोकसभा के चुनाव में एक लाल किताब दिखाकर संविधान का रक्षक होने करने का दावा कर कांग्रेस ने एक नैरेटिव सेट करने का भी काम किया था. आरक्षण खत्म कर देने का झूठ तक फैलाया. कांग्रेस खुद आरक्षण की घोर विरोधी है, जबकि भाजपा और प्रधानमंत्री मोदी ने आरक्षण का समर्थन किया है. इसी बात को बूथ स्तर तक लोगों तक पहुंचाया जाएगा. आज कार्यशाला में खाद्य मंत्री दयालदास बघेल, संगठन महामंत्री पवन साय, शिवरत्न शर्मा सहित नेता, पाधाधिकरी मौजूद रहे.

डॉ. भीमराव अंबेडकर सम्मान समारोह की रूपरेखा

  • 13 अप्रैल तारीख को हम पूरे प्रदेशभर में जगह-जगह स्थित डॉ. अम्बेडकर की प्रतिमा का सफाई अभियान चलाया जाएगा और रात को ही मूर्ति स्थल पर दीपोत्सव होगा.
  • 14 अप्रैल तारीख को डॉ. अंबेडकर की मूर्तियों पर माल्यार्पण किया जाएगा. जहां प्रतिमाएं नहीं है, वहां पर बूथ स्तर पर बाबासाहब का चित्र रखकर माल्यार्पण किया जाएगा.
  • 15 से 25 अप्रैल तक अनुसूचित बस्तियों में जाकर कांग्रेस द्वारा डॉ. बाबासाहब अंबेडकर का अपमान और भाजपा द्वारा किए गए सम्मन की जानकारी देंगे.
  • संविधान की प्रस्तावना का वाचन भी होगा और इसके बाद भाजपा के वक्ता कांग्रेस बनाम भाजपा और डॉ. अंबेडकर के अपमान बनाम सम्मान विषय पर कार्यकर्ताओं और नागरिकों के समक्ष चर्चा करेंगे.

You May Also Like

error: Content is protected !!