CG का चौकसे ग्रुप गोवा में सरदार पटेल एकता पुरस्कार 2025 से सम्मानित: इंजीनियरिंग और फार्मेसी में उत्कृष्ट प्लेसमेंट रिकॉर्ड.

बिलासपुर. छत्तीसगढ़ के प्रतिष्ठित चौकसे ग्रुप ऑफ कॉलेजेस को गोवा में आयोजित एक भव्य समारोह में सरदार पटेल एकता पुरस्कार 2025 से सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार उन्हें “इंजीनियरिंग और फार्मेसी में उत्कृष्ट प्लेसमेंट रिकॉर्ड के साथ सर्वश्रेष्ठ निजी कॉलेज समूह” के रूप में प्रदान किया गया। समारोह में प्रसिद्ध अभिनेत्री और राजनेता हेमा मालिनी, गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत और केंद्रीय मंत्री श्रीपाद नाइक की उपस्थिति ने इस अवसर को और भी विशेष बना दिया।

यह पुरस्कार चौकसे ग्रुप की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और करियर अवसरों के माध्यम से राष्ट्रीय एकता को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है। वर्ष 2001 में स्थापित इस समूह ने शैक्षणिक उत्कृष्टता और उद्योग-प्रासंगिक प्रशिक्षण में लगातार उच्च मानक स्थापित किए हैं, विशेष रूप से इंजीनियरिंग और फार्मेसी के क्षेत्र में।

समारोह में हेमा मालिनी ने संस्थान की छात्रों को सशक्त बनाने की दिशा में समर्पण की सराहना करते हुए कहा, “चौकसे ग्रुप का शिक्षा और प्लेसमेंट पर ध्यान सरदार पटेल के एकता और प्रगति के विचार को दर्शाता है।” गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने इन भावनाओं का समर्थन करते हुए कहा कि यह समूह कुशल पेशेवर तैयार कर भारत की प्रगति में योगदान दे रहा है। केंद्रीय मंत्री श्रीपाद नाइक ने बधाई देते हुए कहा, “यह पुरस्कार छत्तीसगढ़ के शैक्षिक परिदृश्य पर चौकसे ग्रुप के प्रभाव और उत्कृष्टता की निरंतर खोज का प्रमाण है।”

छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय (CSVTU) से संबद्ध और AICTE व PCI से मान्यता प्राप्त चौकसे ग्रुप का प्लेसमेंट रिकॉर्ड शानदार है। अमेजन, इन्फोसिस, विप्रो और कॉग्निजेंट जैसी शीर्ष कंपनियां इसके स्नातकों की भर्ती करती हैं। यह संस्थान इंजीनियरिंग, फार्मेसी और प्रबंधन में स्नातक व स्नातकोत्तर कार्यक्रमों की विस्तृत श्रृंखला प्रदान करता है, जिसे अत्याधुनिक सुविधाओं और समर्पित प्लेसमेंट सेल का समर्थन प्राप्त है।

संस्था के प्रबंध निदेशक डॉ. आशीष जायसवाल ने इस सम्मान के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा, “यह पुरस्कार हमें प्रतिभाओं को निखारने और एकजुट व समृद्ध भारत के लिए नवाचार को बढ़ावा देने की दिशा में अपनी मिशन को जारी रखने के लिए प्रेरित करता है।”
उन्होंने आगे कहा, “यह गौरव हमारे संस्था के छात्रों और शिक्षकों की मेहनत और परिश्रम का फल है। इस वक्त बिलासपुर में सिर्फ हमारा ही कॉलेज है जो NAAC Accredited और NBA Accredited है, जो हमारी गुणवत्ता और समर्पण का प्रमाण है।”

इस समारोह में शिक्षाविदों, उद्योग जगत के नेताओं और गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति ने निजी संस्थानों की भारत के शैक्षिक पारिस्थितिकी तंत्र को मजबूत करने में भूमिका को रेखांकित किया। चौकसे ग्रुप की उपलब्धि एकता और उत्कृष्टता को बढ़ावा देने वाले अन्य संस्थानों के लिए प्रेरणा का काम करेगी।

You May Also Like

error: Content is protected !!