विडियो: शमशान घाट में तांत्रिक क्रिया की घटना एसएसपी सिंह ने कहा कुछ नहीं सब अफवाह.

बिलासपुर. कोनी थाना क्षेत्र के एक शमशान घाट में तांत्रिक क्रिया की घटना के बाद मची खलबली के एसएसपी रजनेश सिंह के निर्देश पर शुरू हुई जांच में पुलिस घटना की तह तक पहुंच गई। इस मामले में 12 संदिग्धों को हिरासत में लेने के बाद सारा घटनाक्रम की सारी कहानी सामने आ गई है इधर एसएसपी सिंह ने मिडिया से बातचीत में इसे अफवाह करार दिया है।

मालूम हो कि श्मशान घाट में तांत्रिक क्रिया करने का मामला सामने आने के बाद पुलिस ने 12 संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया था। सभी छत्तीसगढ़ के बाहर के रहने वाले हैं. बताया जा रहा था कि सभी लोग पीपल पेड़ के नीचे नींबू, मिर्च, सिंदूर और सब्बल से तांत्रिक क्रिया कर रहे थे. यह मामला कोनी थाना क्षेत्र के निरतु गांव में हुआ. शुरुआती दौर में कहा जा रहा था कि अनुसार युवती के स्वास्थ्य सुधार के लिए अनुष्ठान किया जा रहा था। जिसमें चार महिलाएं और आठ पुरुष शामिल थे. पुलिस ने सभी को हिरासत में लेकर पूछताछ की।

You May Also Like

error: Content is protected !!