रायपुर. बीते दिनों छत्तीसगढ़ प्रोग्रेसिव आर्टिस्ट ग्रुप की तरफ़ से चित्रकला प्रदर्शनी का आयोजन महंत घासीदास संग्रहालय में किया गया। इस प्रदर्शनी में छत्तीसगढ़ सहित देश के लब्ध प्रतिष्ठित आयोजनों में शिरकत करने वाले नामचीन कलाकारों ने अपनी हिस्सेदारी दर्ज कराई।
वृहद कला प्रदर्शिनी में छत्तीसगढ़ के 40 से ज्यादा कलाकारों ने कला शिल्प का प्रदर्शन किया, लेकिन दर्शकों का सबसे अधिक ध्यान सफेद रंग के कैनवास पर चित्रित किए गए ध्यान मग्न श्री हनुमान ने खींचा. चित्र को एनएच गोयल स्कूल में कला शिक्षिका के तौर पर कार्यरत श्वेता जैन ने बनाया था।
हनुमान जयंती के दिन आया ख्याल.
खास पेटिंग के संदर्भ में श्वेता जैन ने बताया कि ध्यान मग्न श्री हनुमान को चित्रित करने का ख्याल श्री हनुमान जयंती के दिन ही आया था। उन्होंने चित्र के जरिए यह बताने का प्रयास किया है कि हनुमान जी के पास मौजूद बल, विद्या और बुद्धि को केवल और केवल सच्चे ध्यान के जरिए ही अर्जित किया जा सकता है।
कला प्रदर्शनी का शुभारंभ नगर निगम की महापौर मीनल चौबे ने किया जबकि विशिष्ट अतिथि के रुप में पद्मश्री अनूप रंजन पांडेय मौजूद थे. इस विशिष्ट कला प्रदर्शनी को अनेक कला प्रेमियों ने सराहा.


