पुलिस की हिरासत में आरोपी, नशे में हुई घटना.
बिलासपुर. तेलीपारा नंदू गैरेज के पीछे रविवार की रात चाचा – भतीजे का नशे में जमकर विवाद हो गया। घर में आए मेहमानों के सामने दोनों के बीच गाली गलौज इतना बढ़ गया कि गुस्से में आग बबूला भतीजे ने पंच और चाकू से चाचा के पेट में वार कर दिया इधर घटना के बाद आननफानन में गंभीर रूप से घायल युवक को ईलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया कोतवाली पुलिस ने आरोपी भतीजे को हिरासत में ले लिया।
रविवार की रात से सोमवार की सुबह तेलीपारा नंदू गैरेज के पीछे रहने वाले जिस किसी ने सुना कि अब दिनू, इस दुनियां में नहीं रहा वो स्तंभ हो गया। कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार व्यापार विहार स्थित एक प्राइवेट स्कूल में गार्ड का काम करने वाले दिनेश गुप्ता उर्फ दिनू की रविवार की रात उसके ही भतीजे ऑटो चालक सुमित गुप्ता ने हत्या कर दी। रात को दोनों के बीच विवाद हो गया। कोतवाली टीआई विवेक पांडेय ने बताया कि घर में मेहमान आए हुए थे और दोनों चाचा भतीजा नशे की हालत में एक दूसरे से तू तू मै मैं करने लगे।
दोनों एक दूसरे पर आरोप लगा रहे थे कि घर में मेहमान होने के बाद भी गाली गलौज कर रहा है। देखते ही देखते रात करीब 9 बजे विवाद इतना बढ़ गया कि भतीजे सुमित ने हाथ में पहने वाले पंच और चाकू से चाचा दिनेश गुप्ता के पेट में वार कर दिया। घटना के बाद मची अफरा तफरी के बीच लहू लुहान दिनेश को उसके परिजनों ने ईलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी और डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
इधर घटना की सूचना जैसे ही कोतवाली पुलिस को लगी टीआई पाण्डेय थाना स्टाफ के साथ मौके पर पहुंच गए और प्रारंभिक जांच शुरू की, परिजनों मृतक के परिजनों और मोहल्ले वालों से घटना की जानकारी लेने के बाद पुलिस ने आरोपी भतीजे सुमित गुप्ता को हिरासत में लेकर शव का पंचनामा करवाई करने के बाद उसे पीएम के लिए रखवा दिया है।


