बिलासपुर. सरकंडा थाना क्षेत्र में दो माह पूर्व एक पार्टी में गाना गाने को लेकर हुए विवाद में एसआई पर जानलेवा हमला करने वाले फरार तीन जोगी कांग्रेस नेताओ ने थाने में सरेंडर कर दिया है।वही एक आरोपी अब भी फरार है।
करीब दो माह पूर्व सरकंडा इलाके में गाना गाने को लेकर उपजे विवाद में बस्तर में पदस्थ सब इंस्पेक्टर सुभाष चौबे की बेहरमी से पिटाई करने के मामले में फरार जोगी कांग्रेस के अतुल यादव,ऋषि तिवारी और मनुराज पांडेय ने थाने में सरेंडर कर दिया है।वही ऋषि शर्मा नामक आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।तीनो आरोपियों के सरेंडर करने की खबर मिलते ही सरकंडा थाने में भारी गहमागहमी का माहौल बना हुआ है।टीआई संतोष कुमार जैन ने बताया कि इस मामले में पहले 5 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है सभी आरोपी जोगी कांग्रेस पार्टी से है।मालूम हो कि दो माह पूर्व पार्टी के दौरान जोगी कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओ का सरकंडा निवासी सब इंस्पेक्टर सुभाष चौबे से गाना गाने को लेकर विवाद हो गया था जिसमे आरोपियों ने मिलकर सब इंस्पेक्टर की पिटाई कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था।