बिलासपुर.मस्तूरी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले जयराम नगर मंडल के खैरा में पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई की शोक सभा कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष चंद्रप्रकाश सूर्या अनुसूचित जाति मोर्चा ने कहा की श्री वाजपेई युग पुरुष थे उनके जाने से एक युग का अंत हुआ है अटल बिहारी वाजपेई की वाणी में मात्र शब्दों की अनुगूंज नहीं थी उनके विचारों की गहराई थी जिसमें चेतना का विस्तार था और भावनाओं की उचाई थी यह मात्र वाणी से नहीं बल्कि अपने संपूर्ण अस्तित्व से बोलते थे जिसमें एक प्रवाह होता था एक लय होती थी आदरणीय अटल बिहारी वाजपेई में राष्ट्रभावना कूट-कूट कर भरी थी वह एक कुशल वक्ता के साथ साथ व्यक्तित्व के धनी थे।उनके निधन पर नजर डालिए उन कविताओं पर जो उन्हें अमर बनाती है अटल बिहारी वाजपेई 27 से ज्यादा कविताएं लिखी है वह शांति के उपासक होने के साथ-साथ हर दिल अजीज और मंझे हुए राजनीतिज्ञ थे।
वही मंडल अध्यक्ष यदु राम साहू ने भी अटल बिहारी वाजपेई की कविताओं के बारे में बात रखी महामंत्री राधेश्याम मिश्रा ने इस अवसर पर अपने विचार रखें पुष्पांजलि सभा में महामंत्री राजेंद्र राठौड़,धर्मेंद्र यादव परदेसी जगत किसान मोर्चा के कृष्णा भट्ट,शत्रुहन लाल लास्कर श्याम खांडेकर सीटू चावला विशाल मिश्रा रंजीत बुनकर दया राठौर श्याम तिवारी संजय दुर्गेश सूर्या राजा निषाद आदि शामिल थे।