बिलासपुर.कान्यकुब्ज ब्राम्हण विकास मंच द्वारा रविवार को वार्षिक समारोह का आयोजन किया है।जिसमे साहित्य,प्रतिभा और रिटायर्ड शिक्षकों का सम्मान कर निबंध प्रतियोगिता और छात्र वृत्ति का वितरण किया जाएगा।
रविवार को सरजू बगीचा स्थित ज्ञानम पैलेस में कान्यकुब्ज ब्राम्हण विकास मंच ने वार्षिक समारोह(2018) का आगाज किया है।इस समारोह के मुख्य अतिथि आर पी दुबे कुलपति सीवी रमन यूनिवर्सिटी,अध्यक्षता अरुण शुक्ल अध्यक्ष कान्यकुब्ज सभा शिक्षा मंडल रायपुर और विशिष्ट अतिथि करुणा शुक्ला पूर्व सांसद,सीबी बाजपेयी रिटायर्ड जज हाईकोर्ट,सुनयन मिश्रा प्राध्यापक रायपुर और शैलेश पांडेय वरिष्ट कांग्रेस नेता होंगे।कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 11 बजे सरस्वती की वंदना से किया जाएगा वही तय कार्यक्रम के अनुरूप अतिथियो का स्वागत और निबंध प्रतियोगिता,रिटायर्ड शिक्षकों का सम्मान समेत साहित्य और प्रतिभा का सम्मान किया जाएगा।इसी क्रम में कान्यकुब्ज ब्राम्हण विकास मंच द्वारा बेहतर परिणाम लाने वाले स्कूली बच्चों को छात्र वृत्ति दी जाएगी वही अंतिम में निबंध प्रतियोगिता के विजेताओं का सम्मान और दोपहर को स्वादिष्ट भोजन की व्यवस्था की गई है।समय समय पर कान्यकुब्ज ब्राम्हण समाज द्वारा कार्यक्रमो को आयोजित किया जाता है ताकि समाज के लोगो का आपसी मेलजोल बढ़े और समाज के सभी वर्गो को नई दिशा मिले इस आयोजन को सफल बनाने में बीके पांडेय,गोपाल तिवारी,सिद्धनाथ मिश्रा और सुदेश दुबे समेत सभी युवा वर्ग जुटे हुए हैं।