मंत्री के करीबी एल्डरमेन को पुलिस ने जड़ा तमाचा, वीआईपी गेट से जाने को लेकर बहस करना पड़ा महंगा..

बिलासपुर. पुलिस ग्राउंग में चल रहे जगराता में वीआईपी गेट से अंदर जाने की जिद मंत्री के खास और एल्डरमेन को भारी पड़ गया।पुलिस वालों से हुज्जत कर रहे एल्डरमेन को गेट पर तैनात सिपाहियों ने चार झापड़ रसीद कर दिया जिसके बाद पुलिस ग्राउंड का माहौल कुछ देर के लिए गर्म हो गया था।

पुलिस मैदान में सराफा संघ द्वारा आयोजित माता के जगराता प्रोग्राम में उस समय माहौल गर्म हो गया जब वीआईपी गेट पर तैनात सिपाहियो ने मंत्री अमर अग्रवाल के खास समर्थक और एल्डरमेन प्रवीण दुबे को झापड़ मार दिया।मिली जानकारी के अनुसार कार्यक्रम के शुरू के बाद मंत्री के समर्थको का पुलिस मैदान में आना शुरू हो गया।इसी दौरान एल्डरमेन प्रवीण दुबे वीआईपी गेट पर पहुचे और अंदर जाने की बात कही गेट पर तैनात सिपाहियों ने उनसे आग्रह किया कि यह वीआईपी गेट है और विशिष्ट अतिथियो के अलावा इस गेट से किसी को अंदर नही जाने दिया जाएगा।बस फिर क्या था एल्डरमेन मंत्री समर्थक होने का रुतबा दिखाया और सिपाहियो से हुज्जत कर धक्का मुक्की करने पर उतारू हो गए इसी बीच एक सिपाही ने प्रवीण दुबे को चार झापड़ रसीद कर दिया।वही इस घटना के बाद कायर्क्रम में कुछ देर का खलल पैदा हो गया इसके बाद भी एल्डरमेन अड़े रहे तो पुलिस ने उन्हें थाने में लाकर बैठा दिया।

फिर भी नही पहुचे भाजपाई..

एल्डरमेन प्रवीण दुबे के साथ हुई घटना की जानकारी मिलने के बाद भी किसी भाजपाई ने माहौल को भांपते हुए थाने की सीढ़ी चढ़ना मुनासिब नहीं समझा एक्का दुक्का मंत्री समर्थक को छोड़ किसी ने एल्डरमेन के गाल पर पड़े तमाचे पर मरहम की पट्टी लगाने की जुगत नही की और प्रवीण दुबे थाने में बैठे रहे।

You May Also Like

error: Content is protected !!