बिलासपुर.बीजेपी से बागी होकर निर्दलीय चुनाव लड़ रहे पूरन छाबरिया जमानत पर छूटने के बाद दौड़ते हुए नामांकन फॉर्म जमा करन कलेक्ट्रेटे पहुंचे.लेकिन उनका नामांकन जमा नही हो सका पिछले दिनों नामांकन फॉर्म लेने के तुरंत बाद पुलिस ने एक मामले में वारंट जारी होने के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया था।
कलेक्ट्रेट परिसर में शुक्रवार को अनोखा नजारा देखने को मिला जब अचानक मीडिया की नजरें बीजेपी से बागी हुए पूरन छाबरिया हाथों में नामांकन फार्म लिए दौड़ते भागते निर्वाचन ऑफिस की तरफ आते हुए नजर आए।दोपहर 3 बजने के करीब 10 मिनिट पहले पहुचे पूरन छाबरिया सीधा अपना नामांकन दाखिल करने निर्वाचन अधिकारी के कक्ष ने प्रवेश कर गए मगर नामांकन में किसी एक दस्तावेज की कमी के कारण उनका फार्म जमा नही हो सका।
मालूम हो कि पिछले दिनों पूरन छाबरिया जैसे ही निर्वाचन कार्यालय से नामांकन फॉर्म खरीदकर बाहर निकले, उन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. पुलिस का कहना था कि श्री छाबरिया पर कई मामलों में वारंट जारी है और वो छिप-छिपकर रह रहे थे जैसे ही वो सामने आए उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।
वहीं जमानत मिलने के बाद पूरन छाबरिया दौड़ते हुए निर्वाचन कार्यालय पहुंचे और नामांकन फॉर्म जमा करना चाहा मगर असफल रहे बीजेपी ने बिलासपुर से अमर अग्रवाल को टिकट दिया है, लेकिन पूरन छाबरिया ने बीजेपी से बागी होकर निर्दलीय चुनाव लड़ने का मूड बनाया था।