सिम्स में मनाया गया विश्व मधुमेह दिवस,डॉक्टरों और विद्यार्थियों ने किया योग..

बिलासपुर.विश्व मधुमेह दिवस के अवसर पर सुबह सिम्स गार्डन में मधुमेह की रोकथाम के संकल्प लेते हुए 250 चिकित्सको व चिकित्सा विद्यार्थियों ने सूक्ष्म व्यायाम एवम योग किया।इस योग कार्यशाला का आयोजन लॉयनेस क्लब स्माइल,बिलासपुर और मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन सिम्स बिलासपुर द्वारा किया गया था।

इस कार्यक्रम में सिम्स के अधिष्ठाता डॉ पी के पात्रा, चिकित्सा अधीक्षक डॉ भानू प्रताप सिंह,डॉ रामणेश मूर्ति, डॉ लखन सिंह डॉ भुपेन्द्र कश्यप , डॉ ए आर बेन, प्रशांत निगम,शामिल हुए।कार्यक्रम की संयोजिका लॉयनेस स्माइल की अध्यक्ष रीतू सिंह,सचिव ला.रोशनी अम्बवानी,ला.रीता राजगीर रहे जिन्होंने भारतीय योग संस्थान के प्रशिक्षको के संयोजन से श्री पी एल नाइक, श्रीमती अनुसुइया नायक, श्रीमती संजुक्ता पंडा,श्रीमती प्रीति चौरासिया,श्रीमती शैफाली सिंह,श्री संजय सवाई,श्रीमती विजयलक्ष्मी सवाई ने मिलकर सबसे पहले सूक्ष्म व्यायाम, फिर मधुमेह नियंत्रण करने वाले योग और प्राणायाम तथा ध्यान करवाया।

उत्तम जीवन शैली के साथ होगा इलाज-डॉ सिंह

अधीक्षक डॉ बी पी सिंह ने बताया कि सिम्स मेडिकल कॉलेज व अस्पताल का पहला प्रयास है कि सिम्स अब ना सिर्फ मरीजो को दवाओ से इलाज करेगा बल्कि भारत को रोगमुक्त रखने के दिशा में अपने विद्यार्थियों को प्रशिक्षित करने के साथ साथ मरीजो को उत्तम जीवन शैली भी बताएगा ।

मधुमेह की जांच के लिए सिम्स अस्पताल में निशुल्क शुगर टेस्ट नितेश तिवारी, अब्बोट कंपनी द्वारा किया गया।जिसमें लगभग 150 लोगो ने अपना त्वारित शुगर टेस्ट करवाया वही सिम्स मेडिकल कॉलेज में मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन व विभाग मेडिसिन के संयुक्त तत्वाधान में मधुमेह और उससे होने वाले विकृतियों पर परिचर्चा रखी गई थी । परिचर्चा कार्यक्रम सिम्स के ऑडिटोरियम में प्रातः 10.30 से 12 बजे के मध्य रखा गया था । जिसमे मेडिकल छात्र, सिम्स के कर्मचारी, नर्स, मरीजो के परिजन , लॉयनेस स्माइल के सदस्य एवम अन्य लगभग 600 लोगो ने लाभ उठाया । परिचर्चा में सिम्स के रोगविज्ञान विशेषज्ञ व अधीक्षक डॉ बी पी सिंह द्वारा डाइबिटीज़ क्या होता हैं, कैसे होता है के विषय मे प्रकाश डाला । हृदय ,किडनी व नेत्र पर डाइबिटीज़ के प्रभाव विषय पर डॉ लखन सिंह ,डॉ अमित ठाकुर भेषज विशेषज्ञ तथा डॉ मोनिका महिलांग नेत्र रोग विशेषज्ञ ने व्याख्यान दिया । इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ रमनेश मूर्ति अधिष्ठाता सिम्स थे ।

You May Also Like

error: Content is protected !!