बिलासपुर.छतीसगढ़ के सुपरकांप आईपीएस एस.आर.कल्लुरी मेडिकली फुल फिट हो गए हैं.
दिल्ली के मेदांता हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने उन्हें फिर से ड्यूटी करने की इजाजत दे दी है. जल्द ही आईजी कल्लुरी हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होकर मोर्चा सम्भालेंगे. उनके 18 अक्टूबर को रायपुर पहुंचने की संभावना है. मेदांता हॉस्पिटल में किडनी ट्रान्सप्लांट के बाद स्वास्थ लाभ ले रहे छत्तीसगढ़ के वरिष्ट आईपीएस अधिकारी आईजी शिव राम प्रसाद कल्लुरी की जल्द ही छुट्टी हो जाएगी.डॉक्टरों ने 15 अक्टूबर से उन्हे नार्मल लाइफ मे कामकाज करने की सलाह दी है.आईजी 18 अक्टूबर की दोपहर इंडिगो की नियमित फ्लाइट से रायपुर आ जाएँगे और 23 को ड्यूटी ज्वाइन करेंगे. आईजी कल्लुरी के करीबियों ने omgnews को बताया की फिलहाल वह पूरी तरह स्वस्थ है डॉक्टरों से सलाह मशविरा के बाद उनकी वापसी हो जाएगी. मालूम हो की बस्तर के नक्सल मोर्चा सम्भाल रहे आईजी कल्लुरी का स्वास्थ काफी बिगड़ गया था जिसके बाद उन्हे हैदराबाद फिर बाद में दिल्ली के मेदांता हॉस्पिटल मे भर्ती कराया गया. जहाँ उनकी बड़ी बहन डॉक्टर अनुराधा ने अपनी किडनी डोनेट की है.