बिलासपुर.दिल्ली यूनिवर्सिटी मे प्रोफेसर रहे डॉक्टर प्रभुदत्त खेरा ने रिटायरमेंट के बाद छत्तीसगढ़ के अचानकमार के जंगलों को ही अपना घर बना लिया और वहां के आदिवासी बच्चों को पढ़ाने का बीड़ा उठाया आज उनके पढ़ाए बच्चे अच्छी-अच्छी जगह पर है मानव सेवा में अपने जीवन को समर्पित करने वाले ऐसे महापुरुष की तबीयत अचानक बहुत बिगड़ गई और पिछले कुछ दिनों से वह अपोलो अस्पताल में भर्ती है।
सोमवार को छालीवुड अभिनेता अखिलेश पांडे अपोलो अस्पताल डॉक्टर खेरा का हाल चाल लेने पहुंचे और अस्पताल प्रबंधन को उनका विशेष ख्याल रखने आग्रह किया अखिलेश पांडेय ने बताया कि उनसे मिलकर उन्हें एक अलग ही अनुभूति हुई उन्होंने कहा कि ऐसे दिव्य पुरुष विरले ही होते हैं जो अपना सारा जीवन मानव सेवा को समर्पित कर देते हैं साथ ही उनसे मिलने के बाद उन्हें प्रेरणा मिली कि कैसे हम दूसरों की सेवा करके भी ईश्वर को प्राप्त कर सकते हैं यह उन की खुश किस्मती है कि उन्हें प्रोफेसर खेरा से मिलने का मौका मिला और साथ वह भगवान से प्रार्थना करेंगे कि वह जल्द ही स्वस्थ हो जाए इस दौरान अखिलेश पांडेय के साथ साहबान अली भी मौजूद थे।