बिलासपुर.पुलिस कप्तान अभिषेक मीणा ने क्राइम मीटिंग ली सभी थानेदारों से एक एक कर पेंडिंग अपराधों की पूछताछ के बाद एसपी ने हिर्री थाना अंतर्गत अवैध कोल डिपो वालो के खिलाफ करवाई नही कर पाने में जीरो पाए गए टीआई गुनी राम बघेल को लाईन अटैच कर दिया है।
मंगलवार की दोपहर बिलासा गुड़ी में एसपी ने जिले के सभी थानेदारों की क्राइम मीटिंग बुलाई शाम तक चली इस मीटिंग में जब एसपी ने एक एक कर थानेदारों से थानावार पेंडिंग अपराध, चालान गुम इंसान की स्थिति और अन्य डिटेल मांगा तो कुछ टीआई और सिविल लाइन सीएसपी एस एस पैकरा और कोतवाली सीएसपी विश्व दीपक त्रिपाठी समेत एसडीओपीयो के हाथ पैर फूल गए इधर जिले में अवैध कोल डिपो को लेकर एसपी सख्त नजर आए और ऐसे कोल डिपो को तत्काल बंद करने को कहा हिर्री थाना क्षेत्र में लगातार अवैध कोल डिपो चलने को लेकर एसपी ने गहरी नाराजगी जाहिर की और टीआई गुनी राम बघेल को लाईन अटैच कर दिया है।एसपी श्री मीणा ने बताया कि टीआई हिर्री को अवैध कोल डिपो के संचालको के खिलाफ कारवाई नही करने समेत थाने में पेंडिंग अपराध की वजह से लाईन हाजिर किया गया है।