पुलवामा हमला-IG डांगी ने की देशवासियों से अपील,सांप्रदायिकता और सौहार्द बनाए रखे..

दुर्ग.पुलवामा मे हुई आतंकवादी घटना से देश का हर नागरिक आहत,व्यथित हैं हमला CRPF पर नहीं बल्कि हमारी संप्रभुता पर हैं।

आम नागरिक मे गुस्सा है वो देश के दुश्मन से बदला लेना चाहता है यह सही है कि देश के हर नागरिक को यदि मौका मिले तो वो फोर्स मे भर्ती होकर देश के दुश्मनों से लड़ने की ख्वाहिश रखता हैं और देश के दुश्मन को खत्म करना चाहता है देश मे जो सांप्रदायिक सौहार्द है,वो दुश्मन के आंख की किरकिरी बना हुआ है यही मेलमिलाप एवं युवाओं का जुनून और जोश हमारी ताकत है इसी ताकत का अंदाजा हमारे दुश्मन को भी है इसीलिए वो यह कोशिश करता हैं कि आतंकवादी घटनाओं को अंजाम देकर सांप्रदायिक सौहार्द को छिन्नभिन्न कर दे।देश के अंदर अव्यवस्था फैला दे जिससे सुरक्षा बल सीमाओं की सुरक्षा को छोड़कर अंदरूनी व्यवस्था मे लग जाए।
देश का विकास ठप्प हो जाए आप यदि सच्चे देशभक्त व राष्ट्रभक्त है अपने देश से प्यार करते हैं तो यह समय हमारी परीक्षा की घड़ी का है सीमा पर दुश्मन को नेस्तनाबूद करने के लिए हमारे सुरक्षा कर्मी ही काफी है हर किसी को सीमा पर जाकर लड़ने की जरूरत नही पड़ने वाली है ऐसा मेरा विश्वास है
आपका सहयोग इतना ही अपेक्षित हैं कि इस घटना को किसी जाति धर्म से ना जोड़े जिस शहर ,नगर ‘गांव मे आप रहते हैं वहां सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने मे योगदान दे ऐसा करना आपका देश सेवा करने के बराबर ही हैं।

यदि हम सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ते हैं तो हमअनजाने मे आतंकवादियों को ही समर्थन दे रहे हैं।
देश दुख मे डूबा हुआ है आम नागरिकों से संयम की अपेक्षा हैं।देश के दुश्मनों को सीमा पर सबक सिखाने के लिए सुरक्षा बल सक्षम है बस आप देश के अंदर शांति बनाए रखने मे योगदान दे।

You May Also Like

error: Content is protected !!