वार्ड क्रं 23 के परिसीमन को फराज ने बताया बेतरतीब,निगम आयुक्त को लिखा पत्र..

बिलासपुर.नगरीय प्रशासन विभाग ने बुधवार से वार्ड परिसीमन के लिए दावा आपत्ति मांगना शुरू कर दिया है जिसके तहत वार्ड क्रमांक 23 के पार्षद प्रतिनिधि एवं सचिव शहर कांग्रेस कमेटी मोहम्मद फराज खान ने वार्ड क्रमांक 23 के बेतरतीब ढंग से किए गए परिसीमन के संबंध में नगर पालिका निगम आयुक्त प्रभाकर पांडेय को पत्र लिखकर कहा कि गलत तरीके से वार्ड क्रमांक 23 शहीद अशफाक उल्ला नगर जुनी लाइन का परिसीमन किया गया है।

सर्वप्रथम तो शहीद अशफाक उल्ला के नाम का अपमान किया गया है वार्ड क्रमांक 23 को 25 करकेस्थानीय लोगों को परेशान करने का काम नगरपालिका निगम के द्वारा किया जा रहा है।
वार्ड का नाम सीमा और क्रमांक बदलने से सभी लोगोंको परेशानी का सामना करना पड़ेगा जिसके कारण आधार कार्ड राशन कार्ड मतदाता परिचय पत्र आदि में सुधार करवाने के लिए लाइन में लगना पड़ेगा
वार्ड के परिसीमन अवधि में सर्वे टीम के द्वारा वार्ड केलोगों जनप्रतिनिधियों से किसी भी प्रकार का समास नहीं किया गया है और ना ही सर्वे टीम को किसी ने वार्ड में सर्वे करते देखा है इसलिए मनमर्जी से वार्ड सीमा का विस्तार किया गया जिसके कारण अन्य दूरदराज वार्ड के बड़े क्षेत्रों को वार्ड से जोड़ दिया गया है जो कि दूरदराज का क्षेत्र है जिस के संबंध में आपत्ति दर्ज कराई गई है एवं पूर्व की दिशा में जोड़े गए मानसरोवर चौक से दक्षिण की ओर तेलीपारा रोड पर चलते हुए ज्वाली नाला पुलिया तक के परिसीमन पर पुनर्विचार करने और तेलीपारा रोड पर स्थित जवाली पुल के संगम से पश्चिम की ओर चलते हुए मतदाताओं तक के परिसीमन को हटाने के लिए निवेदन किया गया है।

You May Also Like

error: Content is protected !!