खाटू-बारस की ज्योत लेकर भक्तों ने ली बाबा से विदाई,सूरजगढ़ का चढ़ा निशान और मेले का हुआ समापन..

खाटू.लख्की मेला में बाबा श्याम का बारस के दर्शन करने भक्त जुटे रहे पारंपरिक सूरजगढ़ का निशान मंदिर में चढ़ने के बाद फाल्गुनी मेला समापन हुआ और श्याम प्रेमी बाबा से विदाई लेकर लौट गए।

श्याम बाबा की नगरी खाटू में सोमवार को फाल्गुनी मेला का समापन हो गया सुबह सूरजगढ़ वासियों ने बीते सालों की परंपरा निभाई और बाजे गाजे के साथ निशान लेकर मंदिर पहुचे इस दौरान इस निशान की एक झलक पाने बाबा के भक्तों का मजमा लगा रहा मंदिर के टॉप में सूरजगढ़ का निशान लगाया गया इससे पूर्व देर रात से बाबा की एक झलक पाने भक्तों का रेला मंदिर में लगा रहा सुबह से ही भारी भीड़ खाटू में नजर आई बारस की ज्योत लेकर श्याम बाबा के प्रेमियों ने दरबार मे शीश नवाया और अपने परिवार के सुख समृद्धि की कामना कर लौट गए।

मानपुरा माचेड़ी से आया मुकेश..

एक तरफ जहां सवारे सेठ की एक झलक पाने देश के अलग अलग राज्यों से बड़े बड़े उद्योगपति लाइन लगाकर दर्शन के इंतजार में रहते हैं तो वही इनके बीच खाटू से करीब 70 किलोमीटर दूर स्थित मानपुरा माचेड़ी से मुकेश कुमार भी आया था ‘OMG NEWS NETWORK’ को उसने बताया कि हर साल ग्यारस एकादशी को वह बाबा के दर्शन को आता है शनिवार को ही वह खाटू आ गया था मगर भारी भीड़ और पुलिस,स्वयं सेवकों के कड़े बरताव के कारण दर्शन नही हो पाया किसी ने भी उसे मंदिर परिसर के आसपास आने भी नहीं दिया लेदेकर किसी तरह मुकेश मंदिर के मुख्य द्वार के पहले आ पाया था जिसके बाद ‘Omg news network’ की टीम ने गेट पर तैनात पुलिसकर्मियों से बात कर बाबा का बारस का दर्शन कराया बचपन से विकलांगता का दंश झेल रहे मुकेश कोरियर कंपनी में काम करता है जैसे ही उसे मंदिर में प्रवेश करने का मौका मिला वह अपने सारे दर्द भूल बैसाखी के सहारे प्रशाद लेकर बाबा के दर्शन करने पहुच गया।

You May Also Like

error: Content is protected !!