बिलासपुर. अपहरणकर्ताओं के चंगुल से मासूम विराट को सकुशल वापस उसके परिजनों को सौपने वाली जिले की पुलिस को रात भर कम माथापच्ची करना पड़ा शहर को सील कर पुलिस टीम ने मिनी बस्ती के उस मकान में दबिश दी जहा विराट को अपहरणकर्ताओं ने रखा था इस पूरे ऑपरेशन में सौभाग्य की बात यह थी कि विराट सब से पहले एसपी के हाथ लगा और पुलिस टीम खुशी से झूम उठी इधर इस मामले में पुलिस ने बिहार के 3 आरोपी को हिरासत में लिया है।
बीते 4 दिनों के बाद करबला निवासी बर्तन व्यापारी विवेक सराफ के पुत्र विराट को शुक्रवार की तड़के आखिरकार पुलिस ने बरामद कर ही लिया ‘OMG NEWS NETWORK’ को विराट की बरामदगी के बाद पड़ताल में पता चला कि उसके अपहरण के बाद पुलिस की टेक्निकल टीम लगातार विराट की खोजबीन में लगी थी इसके बाद भी कामयाबी हाथ नही लग रही थी गुरुवार की रात शहर को सील कर एक बार फिर पुलिस की टीम ने विराट तक पहुचने का भरसक प्रयास किया और मिनी बस्ती के उस मकान तक पहुच गई जहा अपहरणकर्ताओं ने उसे अपने चंगुल में रखा था सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रायगढ़, बालोद,कोंडागांव के एसपी समेत कई जिलों की पुलिस टीम के साथ लगभग 50 से 60 पुलिस के दल ने ऑपरेशन को मुकाम तक पहुचाया है।
जिले के कप्तान के हाथ लगा विराट और खुशी से झूम उठी पुलिस टीम..
OMG NEWS NETWORK की पड़ताल में पता चला कि जिस मकान में पुलिस ने दबिश दी वहा टीम के घुसते ही पुलिस कर्मी इधर उधर होकर विराट को खोजने लग गए अपहरणकर्ताओं को हिरासत को हिरासत में लेकर उक्त मकान के सभी कमरों की तलाशी ली गई इस बीच सब से पहले विराट पर जिले के पुलिस कप्तान अभिषेक मीणा की नजर पड़ी और उन्होंने उसे अपनी गोद मे उठा लिया जिसके बाद तो पुलिस टीम का खुशी का ठिकाना नहीं था।
48 घंटे की पुलिस की चुनौती..
विराट के अपहरण के बाद उसकी बरामदगी पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बन गई थी इधर मामले को डीजीपी डीएम अवस्थी ने अपने मातहतों को जल्द आरोपियों तक पहुचने के लिए लगातार निर्देशित कर रहे हैं इधर आननफानन में पुलिस टीम ने ऊपर से 48 घण्टे का टाइम मांगा था मियाद खत्म होने से पहले पुलिस टीम ने विराट को बरामद कर अपनी साख बचा ली।
3 अपहरणकर्ता हिरासत में पूछताछ जारी..
मिली जानकारी के अनुसार इस मामले में पुलिस ने बिहार के तीन अपहरणकर्ताओं को हिरासत में लिया है पुलिस को अनुमान है कि विराट के अपहरण में और भी लोग शामिल है सूत्रों की माने तो विराट की वापसी के लिए अपहरणकर्ताओं ने उसके परिजनों से मोटी रकम लेने के फिराक में थे पुलिस को जो इनपुट मिल रहा है उसमें फिरौती की रकम करीब 5 करोड़ के आसपास की थी फिलहाल अभी पुलिस ने कुछ भी क्लियर नही किया है और आरोपियों से पूछताछ लगी है जल्द ही पुलिस मामले का खुलासा करेंगी।