बिलासपुर. जिले के नए पुलिस कप्तान प्रशांत अग्रवाल के सामने चार्ज लेने के बाद अपराधो के लेकर बहुत सी चुनौतिया है जिसकी प्राथमिकता तय कर वे मातहतों के साथ काम करेंगे जिले में बढ़ती सूदखोरी,चोरी और अवैध कोल डिपो के साथ ट्रैफिक की समस्या से झूझना फिलहाल उनके लिए पहला चैलेंज होगा।
नए एसपी प्रशांत अग्रवाल ने आज दोपहर पदभार ग्रहण कर लिया बिलासा गुड़ी में पत्रकारों से रूबरू होते हुए उन्होंने कहा की मेरे साथ जिले के कुछ पुलिस अधिकारी पहले भी काम कर चुके हैं अच्छी टीम के साथ काम किया जाएगा जिले में लगातार हो रही चोरी,अवैध कोल डिपो और सूदखोरों के कारण आत्महत्या की बढ़ती घटनाओं समेत शहर की ट्रैफिक समस्या को लेकर किए गए सवाल पर एसपी ने कहा कि सभी की प्राथमिकता तय कर समीक्षा के बाद आगे का काम किया जाएगा संसाधनों की कमी को दूर करने का प्रयास कर बेसिक पुलिसिंग को बढ़ावा देना मूल उद्देश्य रहेगा एसपी ने माना की पुलिस विभाग में बल की कमी होती है मालूम हो कि मूलतः सूरजपुर के भैयाथान निवासी श्री अग्रवाल 2008 बैच के आईपीएस अफसर है जिन्होंने अपनी शिक्षा-दीक्षा पूरी की और कांकेर से अपना प्रोबेशनरी पीरियड शुरू कर नारायणपुर के एसडीओपी का चार्ज संभाला जिसके बाद जगदलपुर में पांचवी बटालियन में कमांडेंट रहे और पहली बार कोंडागांव जिले के एसपी बने जॉब के सफर में श्री अग्रवाल बीजापुर फिर करीब 1 साल जांजगीर-चाम्पा के एसपी रहे राजनांदगांव फिर बलौदा बाजार में पुलिस कप्तान रहने के बाद सरकार ने उनका तबादला पुलिस मुख्यालय में कर दिया था।