बिलासपुर.शहर में निजी स्कूलों की मनमानी फीस वृद्धि से परेशान अभिभावकों के लिए अच्छी खबर है फीस वृद्धि को लेकर चल रही जद्दोजहद के बीच भूपेश सरकार ने कैबिनेट की बैठक में फीस नियामक आयोग का गठन किया है।
मामूल हो कि फीस वृद्धि को लेकर पालक संघ ने नगर विधायक शैलेश पाण्डेय को ज्ञापन सौप निजी स्कूलों की फीस वृद्धि की मनमानी से निजात दिलाने गुहार लगाई थी इस मामले को गंभीरता से लेते हुए विधायक ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम को पूरे मामले से अवगत कराया था जिसके बाद सरकार ने बुधवार को कैबिनेट की बैठक में प्रदेश के अशासकीय स्कूलों की फीस के निर्धारण के लिए एक समिति बनाने का भी निर्णय लिया यह समिति विसंगतियों का निरीक्षण कर उनको दूर करेगी।