बिलासपुर. सरकारी कर्मचारियों और शहीदों के बच्चों को निशुल्क शिक्षा दिलाने एनएसयूआई की बेलतरा विधानसभा विंग ने कलेक्टर से मिलकर ज्ञापन सौंपा
प्रदेश सचिव लक्की मिश्रा की अगुवाई में कलेक्ट्रेट पहुंचे एनएसयूआई की बेलतरा की विंग ने मांग कर कहा कि सरकारी कर्मचारियों एवं शहीदों के बच्चे को निःशुल्क शिक्षा प्रदान करने की जाए चाहे स्कूल शिक्षा हो या विश्वविद्यालय स्तर की शिक्षा आज भी कई ऐसे परिवार के बच्चे पढ़ना तो चाहते है पर आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण वे शिक्षा प्राप्त करने में असमर्थ है प्रदेश सचिव लक्की मिश्रा ने बताया कि पिछले दिनों दिल्ली विश्वविद्यालय और जोधपुर विश्वविद्यालय में शहीदों के बच्चो को निःशुल्क शिक्षा देने हेतु सरकार ने फैसला लिया है
अब छत्तीसगढ़ के सभी विश्वविद्यालयों समेत अटल विश्वविद्यालय और जिले के स्कूल शिक्षा के क्षेत्र में भी इसका लाभ छात्र छात्राओं को दिया जाए वही एनएसयूआई को इस मांग पर जिला प्रशासन की ओर से जल्द चर्चा कर निष्कर्ष निकालने का आश्वासन दिया गया है।