GGU में उन्मुखीकरण प्रोग्राम का हुआ आयोजन,प्रोफेसरो ने स्टूडेंट्स को सफलता पाने के दिए टिप्स..

बिलासपुर. गुरु घासीदास विश्वविद्यालय के प्रबंध अध्ययन विभाग के द्वारा नव प्रवेशित छात्र और छात्राओं के लिए उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।विभागीय सभागार में मां सरस्वती और संत गुरु घासीदास की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया गया वहीं मुख्य अतिथियों ने उन्मुखीकरण कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार कर अपनी बातें रखी।

बीते गुरुवार को गुरु घासीदास विश्वविद्यालय के विभागीय सभागार में नए छात्र छात्राओं के लिए उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जिसमें उपस्थित मुख्य अतिथियों ने अपने अनुभव बांटे इस मौके पर प्रथम सत्र के अतिथि दिलीप मोहंती ने बताया कि इस तरह छोटे-छोटे अवसरों पर हम अपना व्यक्तिगत विकास कर सफलता प्राप्त कर सकते हैं वही प्रोफेसर वी एस राठौर ने कहा की सफलता के लिए अनुशासन का बड़ा महत्व है द्वितीय सत्र में प्रोफेसर प्रतिभा तिवारी प्रभारी मीडिया सेल तथा मनोविज्ञान परामर्श केंद्र के छात्रों को मानसिक रूप से स्वयं का विकास करना और जीवन में आने वाली चुनौतियों का निर्भय होकर सामना करने के टिप्स दिए।इस कार्यक्रम में अन्य अतिथियों ने भी छात्र-छात्राओं के बीच अपनी बातें रखी वही अंतिम में सीनियर-जूनियर छात्र छात्राओं को वार्तालाप का अवसर दिया गया।

You May Also Like

error: Content is protected !!