गृह मंत्री साहू चुनावी बैठक में कहा सरकार 2500 में ही देगी धान, बीजेपी नेताओं पर साधा निशाना..

लोरमी. प्रदेश के गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू आज लोरमी विधानसभा क्षेत्र में पहुंचे उन्होंने कांग्रेस के पार्षद प्रत्याशी और कमेटी के पदाधिकारियों से चुनाव संबद्ध में चर्चा की और प्रत्याशियों एवं कमेटी के पदाधिकारियों से चुनाव में संयम से लडने की बात कर सभी वार्डो में घूमकर लोगों से मिलने की बात कही।

श्री साहू शेष बचे दिनों में प्रचार तेज करने को कहा कार्यक्रम में धान खरीदी के संबद्ध में कहा कि छ्तीसगढ़ सरकार 2500 में ही खरीद रही है,तथा 2500 ही देगी। भाजपा धान खरीदी को लेकर दुष्प्रचार कर रही है। उन्होंने भाजपा के विधायक और सांसद पर निशाना साधा और कहा कि वे केंद्र सरकार से छत्तीसगढ़ का धान लेने को क्यों नहीं कहती। उन्होंने चुनाव से पूर्व पूरे नगर पंचायत में मोटर – बाइक रैली निकालने को कहा। कार्यक्रम में पार्षद प्रत्याशी उत्तम ध्रुव,ज्योति दास,अनुराग दास,आलोक शिवहरे, वंदना बैस,परमानंद सलूजा,सहित मायारानी सिंह एवम् कमेटी के पदाधिकारी शामिल थे।

You May Also Like

error: Content is protected !!